प्रचंड गर्मी में बाबा विश्वनाथ मंदिर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, भक्‍तों को मिला भोले का प्रसाद,कहा- मन तृप्‍त हुआ


प्रचंड गर्मी में बाबा विश्वनाथ मंदिर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, भक्‍तों को मिला भोले का प्रसाद,कहा- मन तृप्‍त हुआ

मनोज बिसारिया | 17 Jun 2024

 

वाराणसी।भीषण गर्मी और उस पर भक्तों की भारी भीड़। आध्यात्मिक नगरी काशी में जहां देखो वहां भोले के भक्त नजर आते हैं।एक तरफ जहां तापमान अपना रिकॉर्ड बना रहा है तो वहीं विश्वनाथ मंदिर भी नित्य नये नया रिकॉर्ड बना रहा है।एक तरह झुलसा देने वाले सूरज के तपिश ने स्थानीय लोगों घरों में क़ैद कर दिया है तो वहीं भोले के भक्ति की विश्वनाथ मंदिर में हाज़िरी ने नया कीर्तिमान बना दिया है।आलम ये है कि मई का रिकॉर्ड टूटने के बाद अब जून का भी रिकॉर्ड टूटने के कगार पर है तो विश्वनाथ मंदिर प्रशासन भी इस भीषण गर्मी में आने वाले भक्तों के लिए खास प्रसाद का इंतज़ाम कर रखा है।भक्‍तों को प्रसाद भी ऐसा दिया कि हर किसी का मन तृप्‍त हो गया।

 

उत्तर भारत सूरज की तपिश से तप रहा है,लेकिन भोले के भक्तों के आगे सूरज की तपिश हारती हुई नजर आ रही है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ये विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बयां कर रही है। श्रध्दालुओं ने लगातार 44 और 46 डिग्री तापमान में भी अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।मई में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की बात करें तो पूरे मई माह में लगभग 62 लाख श्रद्धालुओं ने भोले का दर्शन किया। 13 जून तक के आकड़ों के अनुसार लगभग 20 लाख श्रद्धालु भोले का दर्शन कर चुके हैं,जबकि लगातार प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारा है।

 

सीईओ विश्वनाथ मंदिर विश्व भूषण ने बताया कि श्रद्धालुओं को गर्मी और उमस से बचाने के लिए जहां जर्मन हैंगर लगाये गये हैं तो वहीं उन्हें उमस से राहत देने के लिए मंदिर प्रांगण में लगातार ओआरएस के घोल और शरबत वितरित किया जा रहा है, जिसे श्रद्धालु बाबा का प्रसाद मान कर पी रहे रहे हैं और यह अनोखा प्रसाद उन्हें गर्मी से राहत दे रहा है।

 

बता कि पिछले डेढ़ महीने ने वाराणसी में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ा है। तापमान 48 डिग्री तक जा पहुंचा, लेकिन भोले के भक्त दुनिया के कोने कोने से आकर अपनी हाज़िरी लगातार लगा रहे हैं।यह कहा जा सकता है कि भोले की भक्ति ने सूरज के तपिश को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved