इस सप्ताह दूसरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई। इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को कीमतें बढ़ाई थीं। इंडियन ऑइल की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 68.88 रुपये, 71.01 रुपये, 74.53 रुपये और 71.47 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 62.53 रुपये, 64.30 रुपये, 65.43 रुपये और 66.01 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल क्रमश: 69.09 रुपयेए 68.96 रुपयेए 70.33 रुपये और 70.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
इन चारों शहरों में डीजल क्रमश: 62.18 रुपये, 62.04 रुपये, 63.00 रुपये और 62.79 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। देश कुछ अन्य प्रमुख शहरों चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांचीए भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 65.14 रुपये, 68.96 रुपये, 73.04 रुपये, 68.03 रुपये, 71.91 रुपये और 69.66 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
इन छह शहरों में डीजल के भाव क्रमश: 59.56 रुपये, 62.07 रुपये, 65.80 रुपये, 63.67 रुपये, 63.75 रुपये और 64.90 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।