बिजनौर में कांवड़ यात्रा के रास्ते पर तगड़ी सिक्योरिटी,15 हजार CCTV, चप्पे-चप्पे पर पुलिस,ड्रोन से निगरानी


बिजनौर में कांवड़ यात्रा के रास्ते पर तगड़ी सिक्योरिटी,15 हजार CCTV, चप्पे-चप्पे पर पुलिस,ड्रोन से निगरानी

मनोज बिसारिया | 22 Jul 2024

 

बिजनौर।देवाधिदेव महादेव प्रिय महीना सावन आज से शुरू हो गया है।आज सावन का पहला सोमवार है।कांवड़ियों का जत्था निकल चुका है।बिजनौर में कांवड़ रूट पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद है।जिले का मोटा महादेव मंदिर कांवड़ यात्रा का पहला पड़ाव माना जाता है।इसलिए कांवड़ियों की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है,जिस रूट से कांवड़िया हरिद्वार से गंगा जल लेकर गुजरेंगे उन सभी रुटों पर कोई अन्य वाहन नहीं चलेगा।

 

बता दें कि बिजनौर कांवड़ यात्रा का पहला पड़ाव माना जाता है,क्योंकि हरिद्वार के बाद यह दूसरा जिला पड़ता है जहां से कांवड़ लेकर लगभग 5 लाख कांवड़िये अलीगढ़,आगरा,पीलीभीत,शाहजहांपुर,बरेली,हाथरस,बुलंदशहर,अमरोहा, मुरादाबाद आदि जिलों के लिए रवाना होते हैं।

 

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बिजनौर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिन रास्तों से कांवड़िये गुजरेंगे उन सभी रास्तों पर लगभग 15 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं,भारी संख्या में पुलिस लगाई गई है,चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है।हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले कांवड़ियों की पहली एंट्री बिजनौर के भागुवाला क्षेत्र में होती है। इसके बाद कांवड़ियों के पहले पड़ाव यानि जिले के प्रसिद्ध मंदिर मोटा महादेव पर ठहरते हैं।यहां पर जलाभिषेक कर आगे के गंतव्य को रवाना होंगे।

 

कांवड़ रूट

 

यहां से जिनको बरेली,मुरादाबाद,कानपुर, शाहजहांपुर,पीलीभीत,बुलंदशहर,अलीगढ़,आगरा जाना है तो उनको नजीबाबाद, नगीना-धामपुर कोतवाली देहात शेरकोट चांदपुर से गजरौला और जिन्हें मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बुलंदशहर, अलीगढ़ के लिए जाना है या उत्तरांचल की साइड जाना है वे लोग अफजलगढ़, रामनगर, काशीपुर होते हुए रवाना होंगे।इन सभी रास्तों पर पुलिस चेक पोस्ट के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।

 

पुलिस ने बिजनौर में रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है।दिल्ली,मेरठ,गाजियाबाद,नोएडा से आने वाले सभी कांवड़ियों के वाहन बिजनौर से वाया मंडावर,चंदक,नांगल मंडावली और भागुवाला होते हुए हरिद्वार जाएंगे,जबकि, हरिद्वार से वापस आने वाले कांवड़िए भागुवाला से मंडावली नजीबाबाद कोतवाली देहात नगीना,धामपुर,शेरकोट,अफजलगढ़, चांदपुर,गजरौला वाले रोड से निकलेंगे,जिन रूट से कांवड़िया वापस होंगे उन सभी रूट पर अन्य वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

 

बता दें कि सावन माह में कांवड़ यात्रा को देखते पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।जिले को 3 सुपर जोन, 6 जोन ओर 21 सेक्टरों में बांटा गया है।कांवड़ियों की सुरक्षा के लेकर उनके आवागमन मार्ग पर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी लगाए गए हैं।साथ ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।इसके अलावा गांवों में भी कांवड़ समितियों का गठन किया गया, जो कांवड़ यात्रियों का सहयोग करेगी।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved