दिल्ली मेट्रो फेज-4 पर कब से चलेगी ट्रेन,निरीक्षण के दौरान सीएम आतिशी ने दी बड़ी जानकारी


दिल्ली मेट्रो फेज-4 पर कब से चलेगी ट्रेन,निरीक्षण के दौरान सीएम आतिशी ने दी बड़ी जानकारी

संदीप श्रीवास्तव | 19 Nov 2024

 

नई दिल्ली।मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को एक ड्राइवरलेस ट्रेन का निरीक्षण किया,जिसे चौथे चरण में दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन में जोड़ा जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सीएम आतिशी ने इसे दिल्ली के लिए गर्व का क्षण बताया। दिल्ली मेट्रो के चरण 4 विस्तार के लिए छह कोचों वाली पहली ट्रेन मुकुंदपुर डिपो में आ गई है। 

 

सीएम आतिशी ने किया ट्रेन का निरीक्षण

 

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आज मुझे इस अत्याधुनिक चालक रहित ट्रेन का निरीक्षण करने का अवसर मिला, जो जल्द ही मजेंटा लाइन में शामिल होगी। सीएम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में दिल्ली मेट्रो पूरी दिल्ली में तेजी से प्रगति कर रही है। यह मील का पत्थर एक स्मार्ट और अधिक विस्तृत मेट्रो नेटवर्क की दिशा में शहर की यात्रा में एक और कदम है।

 

3-4 महीने में शुरू हो सकती ट्रेन सेवा

 

सीएम आतिशी ने कहा कि मंगलवार को मैंने जिन ट्रेनों का निरीक्षण किया है, वे अगले 3-4 महीनों में धरातल पर उतरेंगी और फेज-4 में भी कई लाइनों की कुछ महीनों में शुरुआत हो जाएगी। आप में कई नए चेहरों के शामिल होने पर सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी 2012 में बनी थी। जिस दिन पार्टी की शुरुआत हुई थी उस दिन अरविंद केजरीवाल ने मंच से बोला था कि अगर किसी भी पार्टी में कोई अच्छे लोग आप से जुड़ना चाहते हैं, उनका पार्टी में स्वागत है। अलग-अलग पार्टियों, सामाजिक संगठनों,  NGOs से लोग AAP से जुड़ते रहे हैं।

 

कॉरिडोर के लिए 52 ट्रेनें मिलेंगी

 

नियमों और प्रोटोकॉल के अनुसार राजस्व सेवा शुरू करने से पहले इसे अपने वैधानिक प्रमाणीकरण के लिए आवश्यक परीक्षणों की एक श्रृंखला से गुजरना होगा। अधिकारियों के अनुसार आरएस-17 अनुबंध के तहत दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को चरण IV प्राथमिकता वाले कॉरिडोर के लिए कुल 52 ट्रेनें मिलेंगी, जिनमें मजलिस पार्क से मौजपुर, जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग और तुगलकाबाद से दिल्ली एयरोसिटी शामिल हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved