कैलाश मानसरोवर यात्रा,भारत से सीधी उड़ान,जाने जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री से क्या हुई बात


कैलाश मानसरोवर यात्रा,भारत से सीधी उड़ान,जाने जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री से क्या हुई बात

अनुभव सक्सेना | 19 Nov 2024

 

नई दिल्ली।कैलाश मानसरोवर की यात्रा फिर से शुरू हो सकती है।भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक में इस मुद्दे पर बातचीत हुई है।इसके अलावा दोनों देशों के समकक्षों के बीच सीमा पार नदियों पर डेटा साझा करना, भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें और मीडिया आदान-प्रदान को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई है।

 

ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के पॉलिटिकल ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी से द्विपक्षीय मुलाकात की।दोनों देशों के विदेश मंत्री इस बात पर सहमत हुए कि हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी ने शांति और स्थिरता बनाए रखने में योगदान दिया है।चर्चा भारत-चीन संबंधों में अगले कदमों पर केंद्रित रही।इस बात पर भी सहमति बनी कि विशेष प्रतिनिधियों और विदेश सचिव-उप मंत्री की जल्द ही एक बैठक होगी।

 

वैश्विक स्थिति और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और चीन के बीच मतभेद और समानताएं दोनों हैं। हमने ब्रिक्स और एससीओ ढांचे में रचनात्मक रूप से काम किया है।जी20 में भी हमारा सहयोग स्पष्ट रहा है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved