बरेली।गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के हनुमान चालीसा पाठ करने के ऐलान पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल(आईएमसी)प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने सवाल खड़ा किया है।मौलाना ने कहा है कि जो शख्स पहले से वांटेड है,वह कैसे इस तरह की घोषणाएं कर सकता है।यह मामला पुलिस को देखना चाहिए यह उनकी जिम्मेदारी है।
बता दें कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने दिल्ली के रामलीला मैदान पर 24 नवंबर को कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा कर रखी है।इसमें मुसलमानों से जुटने का आह्वान किया गया है।उसी दिन यति नरसिंहानंद ने भी रामलीला मैदान पर हनुमान चालीसा करने की घोषणा की है।यति नरसिंहानंद की इसी घोषणा पर मौलाना तौकीर ने प्रतिक्रिया में देते हुए उन्हें वांटेड बताया।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि रसूल-ए-आज़म की शान में गुस्ताखियां की जा रही हैं।गुस्ताखी करने वाले आजाद घूम रहे हैं,कानून का मजाक बना दिया गया। मौलाना ने कहा कि एक तरफ ऐसे आरोपियों के हौसले बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ मुसलमानों के खिलाफ संविधान नहीं नफरत का कानून लागू किया जा रहा है।यह दोहरा रवैया ठीक नहीं।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि देश में ऐसा ईश निंदा कानून लागू होना चाहिए,जिससे कोई भी किसी धर्म के खिलाफ गलत बयानी न कर सके।मौलाना ने कहा कि तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत में सिर्फ वही लोग शामिल हो जो ईमान वाले हों,आशिक-ए-रसूल हों,जिनके दिल में रसूल-ए-आजम से मुहब्बत हो।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि कौन क्या कह रहा है,हमें नहीं मालूम।हर वह गुस्ताख जिसने रसूल-ए-आजम की शान में गुस्ताखियां की हैं। उन सभी को जेल में होना चाहिए। ऐसे लोगों का आजाद रहना मुल्क के लिए खतरनाक है। पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। मौलाना ने कहा कि ऐसे लोगों पर लापरवाही से लगता है कि देश में दोहरा कानून चलाया जा रहा है, यह अफसोसनाक है।
आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए बरेली से पदाधिकारियों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी है।गुरुवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता मौलाना एहसानुल हक,युवा जिला अध्यक्ष साजिद सकलैनी, शहर अध्यक्ष मकदूम बेग भी दिल्ली पहुंच गए हैं।