झुमका गिरने वाले शहर बरेली होते हुए दो दिन में गुजरेंगी 14 विशेष ट्रेनें,मिल रहा है सभी में कंफर्म टिकट


झुमका गिरने वाले शहर बरेली होते हुए दो दिन में गुजरेंगी 14 विशेष ट्रेनें,मिल रहा है सभी में कंफर्म टिकट

धनंजय सिंह | 23 Nov 2024

 

बरेली।त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई गईं विशेष ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे बंद हो रहा है,लेकिन अब भी अप-डाउन 30 से ज्यादा विशेष ट्रेनों का संचालन हो रहा हैं।शनिवार और रविवार को झुमका गिरने वाले शहर बरेली होते हुए लंबी दूरी की 14 विशेष ट्रेनें गुजरेंगी।इन सभी का जंक्शन पर ठहराव है।राजकोट-लालकुआं विशेष ट्रेन को बरेली सिटी स्टेशन पर भी ठहराव दिया जाएगा।

 

जानें किन ट्रेनों में मिल रहे हैं कंफर्म टिकट 

 

झुमका गिरने वाले शहर बरेली होते हुए गुजरने वाली ट्रेनों में 05046 राजकोट-लालकुआं, 05566 सरहिंद-सहरसा, 04022 आनंद विहार-सीतामढ़ी, 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार, 04032 आनंद विहार-सहरसा, 04006 दिल्ली-जयनगर, 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, 04068 दिल्ली-दरभंगा, 04067 दरभंगा-दिल्ली, 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार, 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, 05582 आनंद विहार-दरभंगा और 05228 अंबाला—सहरसा विशेष ट्रेनें शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों में आसानी से कंफर्म टिकट भी मिल रहे हैं। 

 

अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस बहाल

 

समस्तीपुर मंडल के दरभंगा स्टेशन पर 25 दिन के ब्लॉक के दौरान निरस्त की गई 15212/11 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस को रेलवे ने बहाल कर दिया है। 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस को 23, 26, 30 नवंबर और तीन, सात, 10 व 14 दिसंबर के लिए निरस्त किया गया था। 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को ब्लॉक के कारण 25, 28 नवंबर और दो, पांच, नौ दिसंबर के लिए निरस्त किया गया था। अब इन तारीखों में इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved