अयोध्या में शुभ मुहूर्त में जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के साथ पंचकोसी परिक्रमा,लाखों श्रद्धालु पहुंचे


अयोध्या में शुभ मुहूर्त में जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के साथ पंचकोसी परिक्रमा,लाखों श्रद्धालु पहुंचे

धनंजय सिंह | 01 Nov 2025

 

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में शनिवार भोर में शुभ मुहूर्त में चार बजकर दो मिनट पर पंचकोसी परिक्रमा शुरू हुई।लाखों श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के साथ परिक्रमा शुरू की।देशभर के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु रामनगरी पहुंचे हैं।रामनगरी जय श्रीराम के नारों से गूंज रही है,हर ओर उत्सव जैसा वातावरण बना हुआ है। 

रामनगरी अयोध्या में आस्था चरम पर है।हर ओर भक्ति का सागर उमड़ पड़ा है।ये परिक्रमा प्रभु श्रीराम की पवित्र भूमि की लगभग 15 किलोमीटर की परिधि में होती है और रात दो बजकर 57 मिनट तक चलेगी।देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु रामनगरी पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और अनुशासन के साथ परिक्रमा पथ पर चलकर भक्ति और विश्वास की अद्भुत मिसाल पेश की है।जगह-जगह मंदिरों में भजन-कीर्तन,प्रसाद वितरण और राम नाम संकीर्तन का आयोजन हो रहा है। 

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।स्वास्थ्य शिविर, पेयजल व्यवस्था,प्रकाश व्यवस्था,ट्रैफिक नियंत्रण और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया गया है। चौदह कोसी परिक्रमा की सफलता के बाद अब पंचकोसी परिक्रमा ने रामनगरी को भक्तिमय बना दिया है। 

बता दें कि धार्मिक मान्यता के अनुसार पंचकोसी परिक्रमा मोक्षदायिनी मानी जाती है। यह न केवल पापों का नाश करती है बल्कि श्रद्धालुओं के जीवन को पवित्र और कल्याणकारी बनाती है।रामनगरी की आस्था और भक्ति का यह अद्भुत संगम श्रद्धालुओं के हृदय में आजीवन अमिट छाप छोड़ रहा है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved