पीएम मोदी 7 नवंबर को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर,वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी,काशी विकास पर करेंगे महत्वपूर्ण चर्चा


पीएम मोदी 7 नवंबर को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर,वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी,काशी विकास पर करेंगे महत्वपूर्ण चर्चा

धनंजय सिंह | 01 Nov 2025

 

वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।इस दौरान पीएम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।रात में बीएलडब्ल्यू में रात्रि विश्राम करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।इस यात्रा में काशी के विकास और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा होगी,जिससे क्षेत्र को गति मिलेगी।यह दौरा कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है।

इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी आध्यात्मिक नगरी काशी के विकास और स्थानीय मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे,जिससे क्षेत्र की प्रगति को गति मिलेगी।यह यात्रा स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाध‍िकारि‍यों के लिए महत्वपूर्ण अवसर साबित होगी,जिसमें वे सीधे प्रधानमंत्री से संवाद कर सकेंगे। 

पीएम मोदी सात नवंबर की शाम लगभग पांच बजे भभुआ से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।यहां पीएम वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।इसके बाद पीएम बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन पीएम दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगे।

माना जा रहा है क‍ि अपने संसदीय क्षेत्र के इस दौरे में पीएम मोदी ब‍िहार की चुनावी रणनीत‍ियों से अवगत होंगे तो वहीं यूपी में आगामी चुनाव को लेकर भी पार्टी पदाध‍िकार‍ियों से जमीनी पर‍िचर्चा कर सकते हैं।पीएम के आगमन की जानकारी आने के साथ ही शन‍िवार से ही पार्टी और प्रशासन‍िक स्‍तर पर तैयार‍ियां शुरू हो चुकी हैं। 

पीएम मोदी सात नवंबर को बनारस जंक्‍शन से बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे के अनुसार विभागीय स्तर पर अधिकृत सूचना जारी होने के बाद पूरा ब्यौरा जारी क‍िया जाएगा। हालांक‍ि व‍िभागीय स्‍तर पर तैयार‍ियां सूचना आने के बाद शुरू हो चुकी हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved