फिल्म के दो गाने 'आंख मारे', 'तेरे बिन' और 'आला रे आला' गाने खूब पसंद किए जा रहे हैं। मिर्ची टॉप ट्वेंटी में 'आंख मारे' नंबर फोर पर है 'तेरे बिन'' नंबर टेन पर है।


Simmba movie review: एक मनोरंजक-मसाला फिल्म को किस चीज की दरकार होती है? डांस, ऐक्शन, कॉमिडी , कैची वन लाइनर्स, रोमांस और एक जांबाज गुड लुकिंग हीरो की, जो वक्त पड़ने पर एक साथ 20-50 लोगों को धूल चटा सके। रणवीर सिंह की 'सिम्बा' भी टिपिकल रोहित शेट्टी स्टाइल की मसाला मूवी है, जिसमें ये सारे तत्व मौजूद हैं। फिल्म को अगर आप मनोरंजन के लिए देखेंगे, तो इंजॉय करेंगे, मगर यदि आप दिमाग लगाने की कोशिश करेंगे तो आपका मजा किरकिरा हो जाएगा।

मनोज बिसारिया | 10 Jan 2019

फिल्म की कहानी तो वही पुरानी है कि कैसे एक भ्रष्ट पुलिस अफसर अपने साथ होनेवाली ट्रैजिडी के बाद ईमानदार पुलिस अफसर में तब्दील होकर अपने पुराने पाप धोना चाहता है। अनाथ सिंबा उर्फ संग्राम भालेराव ने बचपन में ही सीख लिया था कि पैसे कमाने के लिए पावर की जरूरत होती है और इसीलिए वह पुलिस अफसर बनने का रास्ता चुनता है। नाइट स्कूल में पढ़-लिखकर वह एक ऐसा पुलिस वाला बन जाता है, जो बेईमानी भी पूरी ईमानदारी से करता है। 

फिल्म की कहानी तो वही पुरानी है कि कैसे एक भ्रष्ट पुलिस अफसर अपने साथ होनेवाली ट्रैजिडी के बाद ईमानदार पुलिस अफसर में तब्दील होकर अपने पुराने पाप धोना चाहता है। अनाथ सिंबा उर्फ संग्राम भालेराव ने बचपन में ही सीख लिया था कि पैसे कमाने के लिए पावर की जरूरत होती है और इसीलिए वह पुलिस अफसर बनने का रास्ता चुनता है। नाइट स्कूल में पढ़-लिखकर वह एक ऐसा पुलिस वाला बन जाता है, जो बेईमानी भी पूरी ईमानदारी से करता है। 


फिल्म की कहानी तो वही पुरानी है कि कैसे एक भ्रष्ट पुलिस अफसर अपने साथ होनेवाली ट्रैजिडी के बाद ईमानदार पुलिस अफसर में तब्दील होकर अपने पुराने पाप धोना चाहता है। अनाथ सिंबा उर्फ संग्राम भालेराव ने बचपन में ही सीख लिफिल्म की कहानी तो वही पुरानी है कि कैसे एक भ्रष्ट पुलिस अफसर अपने साथ होनेवाली ट्रैजिडी के बाद ईमानदार पुलिस अफसर में तब्दील होकर अपने पुराने पाप धोना चाहता है। अनाथ सिंबा उर्फ संग्राम भालेराव ने बचपन में ही सीख लिया था कि पैसे कमाने के लिए पावर की जरूरत होती है और इसीलिए वह पुलिस अफसर बनने का रास्ता चुनता है। नाइट स्कूल में पढ़-लिखकर वह एक ऐसा पुलिस वाला बन जाता है, जो बेईमानी भी पूरी ईमानदारी से करता है। या था कि पैसे कमाने के लिए पावर की जरूरत होती है और इसीलिए वह पुलिस अफसर बनने का रास्ता चुनता है। नाइट स्कूल में पढ़-लिखकर वह एक ऐसा पुलिस वाला बन जाता है, जो बेईमानी भी पूरी ईमानदारी से करता है। 

add

अपडेट न्यूज

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved