27 नवंबर को साढ़े 4 घंटे संगम नगरी में रहेंगे सीएम योगी, डिप्टी सीएम और नगर विकास मंत्री भी रहेंगे साथ 


27 नवंबर को साढ़े 4 घंटे संगम नगरी में रहेंगे सीएम योगी, डिप्टी सीएम और नगर विकास मंत्री भी रहेंगे साथ 

धनंजय सिंह | 25 Nov 2024

 

प्रयागराज।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को संगम नगरी आएंगे। सीएम इलाहाबाद विश्वविद्यालय,एमएनएनआईटी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे इसके बाद सीएम विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ के कार्यों को देखने के लिए संगम क्षेत्र जाएंगे।सीएम तकरीबन साढ़े चार घंटे संगम नगरी में रहेंगे। सीएम 10.50 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे।सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री,नगर विकास मंत्री और औद्योगिक विकास मंत्री भी आएंगे।

 

रविवार रात जारी हुए कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10.50 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर सीएम योगी का हेलीकाप्टर उतरेगा।सीएम पुलिस लाइन से इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और 100 मिनट रुकेंगे। सीएम विवि से दोपहर 12.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।यहां 45 मिनट तक विश्राम करने के बाद दोपहर 1.20 बजे नगर निगम जाएंगे।यहां शहर की सफाई पर निगरानी के लिए नवनिर्मित कंट्रोल रूम का निरीक्षण और अनावरण करेंगे। 10 मिनट बाद सीएम नगर निगम से नागवासुकि मंदिर का दर्शन करने जाएंगे। दर्शन के बाद सीएम गंगा रीवर फ्रंट, झूंसी रेलवे ब्रिज से संगम तक गंगा की ड्रेजिंग और पांटून पुलों का काम और 13 दिसंबर को संगम नोज पर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के बाद आईट्रिपलसी का निरीक्षण करेंगे।

 

दोपहर 2.25 बजे परेड में सभास्थल पर स्वच्छता उपकरण, फायर, जल पुलिस, रेडियो और विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में उपयोग होने वाले उपकरणों का लोकार्पण करेंगे।कार्यक्रम स्थल पर सीएम स्वच्छ कुम्भ की परिकल्पना पर लघु फिल्म देखेंगे। यहीं पर गूगल के साथ एमओएम का हस्तांतरण करने के साथ स्वच्छाग्रही, सफाईकर्मियों को यूनिफॉर्म किट और नाविकों को लाइफ जैकेट और स्वच्छ कुम्भ कोष के अंतर्गत आच्छादित कर्मियों को बीमा प्रमाण पत्र वितरण का शुभारंभ के पश्चात सभा को संबोधित करेंगे।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved