महाकुंभ में इस बार चटकारे लेकर खाएंगे,जानें खाने-पीने की कौन-कौन सी मिलेंगी चीजें


महाकुंभ में इस बार चटकारे लेकर खाएंगे,जानें खाने-पीने की कौन-कौन सी मिलेंगी चीजें

धनंजय सिंह | 11 Dec 2024

 

प्रयागराज।संगम की रेती पर होने महाकुंभ का आयोजन विश्वभर में अपनी विशिष्टता और भव्यता के लिए प्रसिद्ध है। 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ चलेगा।एक बार फिर संगम नगरी श्रद्धालुओं से गुलजार होने जा रही है।महाकुंभ न सिर्फ आध्यात्मिक अनुष्ठानों का केंद्र है,बल्कि यहां के स्वादिष्ट व्यंजन भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपने धार्मिक कर्तव्यों को पूरा करने के लिए पहुंचते हैं,लेकिन यहां का खान-पान भी एक अलग ही अनुभव प्रदान करता है।इस बार उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा फूड कोर्ट की व्यवस्था की गई है,जिससे सभी श्रद्धालुओं को बेहतर और स्वादिष्ट भोजन मिल सके।

महाकुंभ में उपलब्ध कुछ प्रमुख व्यंजन

लंगर का खाना:दाल-चावल,रोटी-सब्जी,छोला,राजमा,हलवा,
खीर और पूड़ी सब्जी जैसे स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन श्रद्धालुओं को मिलते हैं।यह व्यंजन न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होता है,बल्कि आध्यात्मिक माहौल में संतुलन बनाए रखने में भी मदद करता है।

अवधी थाली:महाकुंभ में अवधी थाली का स्वाद लेना एक विशेष अनुभव होता है।इसमें पारंपरिक अवधी व्यंजन जैसे बिरयानी,कबाब,तंदूरी रोटी आदि शामिल होते हैं।

तंदूरी चाय:महाकुंभ के विभिन्न फूड स्टॉल पर तंदूरी चाय का मजा लिया जा सकता है,जो खास तौर पर चाय प्रेमियों के लिए एक अनोखा अनुभव होता है।इसमें चाय को तंदूर में पकाया जाता है,जिससे उसका स्वाद और सुगंध बेहद खास बन जाती है।

लस्सी:यह ताजगी से भरपूर मलाईदार दही आधारित पेय है,।लस्सी को मीठे या नमकीन दोनों रूपों में परोसा जा सकता है।

कंदमूल:महाकुंभ में कंदमूल से बने अनोखे व्यंजन भी उपलब्ध होते हैं।कंदमूल एक भूरे रंग का फल होता है, जो नारियल के जूस जैसा होता है। यह स्वाद और पोषण दोनों का आदान-प्रदान करता है।

लिट्टी चोखा:बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध लिट्टी चोखा भी महाकुंभ में उपलब्ध होता है, जो इसके अलग स्वाद और पारंपरिक महत्व को दर्शाता है।

महाकुंभ का यह खान-पान न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक ऊर्जा का स्रोत बनता है, बल्कि यह विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं का भी शानदार मिश्रण प्रस्तुत करता है।यहां परंपरा के अनुसार हर दिन लंगर का आयोजन किया जाता है, जो विशेष रूप से सिख धर्म से जुड़ा हुआ है, लेकिन अब यह महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों का अहम हिस्सा बन चुका है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved