चमत्कारी है आई.पी.एक्सटेंशन का शिव ओम मंदिर


नटराज अपार्टमेंट्स में रहने वाले संदीप बिसारिया, कमल मधोक व मयंक श्याम के मन में ईश्वरीय प्रेरणा जगी कि उनके अपार्टमेंट्स में भी एक छोटे देवालय का निर्माण होना चाहिए।

मनोज बिसारिया | 31 Jan 2020

 

कहते हैं कि कण-कण में भगवान हैं। प्रभु के प्रति इसी आस्था को व्यक्त करने के लिए लोग देवालयों का निर्माण करवाते हैं ताकि वे अपने आराध्य का पूजन-अर्चन कर सकें। तक़रीबन चार वर्ष पहले आई.पी.एक्सटेंशन के नटराज अपार्टमेंट्स में रहने वाले संदीप बिसारिया, कमल मधोक व मयंक श्याम के मन में ईश्वरीय प्रेरणा जगी कि उनके अपार्टमेंट्स में भी एक छोटे देवालय का निर्माण होना चाहिए।

जहाँ चाह वहाँ राह निकल ही आती है। अपार्टमेंट्स के गेट के पास एक छोटे-से मंदिर का निर्माण आरंभ हो गया। स्थानीय निवासियों के सहयोग से कुछ धन एकत्र किया गया और मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ हो गया। हर अच्छे कार्य में कुछ बाधाओं का आना स्वाभाविक होता है, कुछ इसी तरह की बाधाएँ मंदिर-निर्माण में भी आईं। किसी को अनुमान नहीं था कि छोटे-से इस देवालय को बनाने में ही कई लाख रुपए लग जाएंगे। ईश्वरीय कृपा से कुछ ऐसे लोग भी इस मंदिर-निर्माण से जुड़े जो दिल्ली के सुदूर कोने में रहा करते थे। कई जाने-अनजाने चेहरे इस निर्माण-कार्य में तन-मन-धन से जुट गए।

मंदिर का कार्य संपन्न होने के साथ ही अपार्टमेंट्स के कुछ लोगों ने अपनी-अपनी श्रद्धानुसार भगवान के विग्रह मंदिर में स्थापित करवाने में अपना योगदान दिया। इस मंदिर में भगवान राम, सीता माता, लक्ष्मण जी व हनुमान जी के साथ-साथ गणेश जी, शेरांवाली माता, राधा-कृष्ण, लक्ष्मी-विष्णु तथा शिव परिवार की प्रतिमाएँ विराजमान हैं।

लेकिन इन सबमें सबसे अधिक चमत्कार भगवान शिव के लिंग-विग्रह के साथ हुआ। मंडावली के एक शिव भक्त ने मंदिर के एक संस्थापक संदीप बिसारिया से अनुरोध किया कि उन्हें स्वप्न में भोले नाथ ने प्रेरणा दी है कि वह उनके शिव-परिवार को नटराज अपार्टमेंट्स में बनने वाले देवालय में स्थापित करें।  उक्त भक्त के पास शिव-परिवार के विग्रह थे जिसे वह अपने मंदिर में स्थापित करवाने वाले थे किंतु भोले नाथ के इस आदेश के बाद उन्हें यही लगा कि शायद प्रभु की यही इच्छा है।

29 जनवरी,2017 को नटराज परिसर में भोलेनाथ को समर्पित शिव ओम मंदिर का लोकार्पण किया गया। लोगों के उल्लास का इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मंदिर में तीन दिनों तक पूजा-पाठ व भक्ति का सामूहिक कार्यक्रम चलता रहा जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया था।

चमत्कारी हैं बाबा

मंदिर के पुजारी आचार्य सतपाल शर्मा हैं जो इस मंदिर में नि:शुल्क सेवाएँ दे रहे हैं। उनके अनुसार इस मंदिर में जो भी भक्त सच्चे दिल से अपनी मुरादें माँगता है, बाबा भोलेनाथ उसे अवश्य पूरा करते हैं। अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोग भी इस बात के क़ायल हैं कि जबसे इस परिसर में शिव ओम मंदिर की स्थापना हुई है, उनके जीवन में भी सार्थक परिवर्तन हुए हैं।

मंदिर में समय-समय पर कई पर्व उल्लास के साथ मनाए जाते हैं। वर्ष में तीन बार भंडारे का आयोजन भी किया जाता है जिसमें हज़ारों की संख्या में लोग प्रसाद के लिए जुटते हैं।


पर्यावरण मित्र है ये मंदिर

इस मंदिर की एक अन्य विशेषता ये है कि मंदिर-निर्माण के समय परिसर में एक छोटा-सा पेड़ था, जिसे बिना काटे मंदिर का निर्माण किया गया। मंदिर की छत में पेड़ के तने को निर्बाध रूप से गुज़रने देने हेतु उस हिस्से को खाली रखा गया जिसे कच्चे मसाले से भर दिया गया ताकि पेड़ भी बना रहे और मंदिर में पानी भी न आए। आज समय के साथ-साथ ये छोटा-सा पेड भी यौवन की ओर अग्रसर है। आने वाले बहुत-से लोग इस पेड़ की जड़ों को श्रद्धा से छूकर आशीर्वाद लेते हैं। सर्दियों में इस पेड़ पर ख़ुशबूदार फूल भी आते हैं।

ये संयोग ही है कि शिवलिंग के ठीक ऊपर एक बेल का पेड़ भी है। लोग अत्यंत श्रद्धा से शिवलिंग पर इन बिल्व-पत्रों को अर्पित करते हैं। यदि अन्य वृक्षों की बात करें तो मंदिर के ऊपर पीपल, केले व नीम की छाँव भी पड़ती है। ये सभी वृक्ष सदैव भारतीय आस्था के केन्द्र में रहे हैं।

2 फ़रवरी को होगा भंडारा

शिव ओम मंदिर की एक अलग प्रबंधन समिति है जो इस मंदिर की देख-रेख करती है। समय-समय पर इस समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। प्रतिवर्ष मनाई जाने वाली भव्य जन्माष्टमी इसका एक सटीक उदाहरण है जिसमें नटराज अपार्टमेंट्स के छोटे-छोटे बच्चे भी सम्मिलित होते हैं।

इस वर्ष 29 जनवरी को मंदिर ने अपनी स्थापना की चौथी वर्षगाँठ मनाई है। आगामी रविवार, 2 फ़रवरी को इस उपलक्ष्य में सामूहिक भोज का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें आई.पी.एक्सटेंशन की कई हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले लोग भी शामिल होंगे।

यदि आप भी अपने जीवन में उपज आए तनाव व संकट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो एक बार इस मंदिर में अवश्य आएं। सच्चे दिल से माँगी गयी हर मुराद भोले नाथ अवश्य पूर्ण करते हैं।

 

 

add

अपडेट न्यूज

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved