दो शादीशुदा महिलाओं ने किया समलैंगिक विवाह,दोनों के पति परेशान


दो शादीशुदा महिलाओं ने किया समलैंगिक विवाह,दोनों के पति परेशान

धनंजय सिंह | 23 Jan 2025

 

देवरिया।पूर्वांचल से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां गोरखपुर जिले की रहने वाली दो महिलाओं ने समलैंगिक विवाह किया है।देवरिया जिले के रुद्रपुर में दो शादीशुदा महिलाओं ने अपने पतियों को छोड़कर गुरुवार को समलैंगिक विवाह कर लिया।दोनों शादीशुदा महिलाओं की शादी जिले में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है। 

घर से भागकर मंदिर में की शादी 

रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में गुरुवार को शादीशुदा महिला कविता और गुंजा एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गई।आपस में प्यार करने वाली सहेलियों ने मांग में सिंदूर भरा और एक-दूसरे के गले में माला पहनाकर एक साथ जीने की कसमें खाई।मंदिर के पुरोहित उमाशंकर पांडेय ने कहा कि दोनों महिलाएं माला और सिंदूर खरीदा।इसके बाद मंदिर में सात फेरे लिया और हम लोगों से आशीर्वाद लिया। 

दोनों महिलाएं पति के व्यवहार से थी परेशान

कविता और गुंजा ने बताया कि वह अपने-अपने पतियों के व्यवहार से काफी परेशान थीं।गुंजा ने अपना नाम बदलकर अब बबलू रख लिया है।कविता ने बताया कि दोनों के पति बहुत ज्यादा शराब पीते थे और हमेशा मारपीट करते थे। हम दोनों आपस में पहले से ही प्यार करती थी। इसलिए अब शादी के बंधन में बंध गई हैं।

गोरखपुर में जाकर रहेंगी दोनों

कविता ने बताया कि हम दोनों ने अपना-अपना घर और पतियों को छोड़कर साथ में रहने का फैसला किया है।कविता ने बताया कि हम दोनों अब शादी करके गोरखपुर जा रहे हैं। वहीं पर एक किराए के मकान में रहेंगे।दोनों एक साथ कमाएंगी और खाएंगी। कम से कम पतियों की मारपीट तो नहीं सहनी पड़ेगी।

समाज क्या सोचता है, कोई फर्क नहीं पड़ता

दोनों महिलाओं ने कहा कि शादी को समाज मान्यता दे या न दे,हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या हमारे बारे में सोचता है।हमें अपना जीवन जीना है और यह हमारे लिए ठीक है।

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोनों की दोस्ती

कविता ने बताया कि हम दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम से हुई थी और हम दोनों आपस में बहुत प्रेम करते हैं। दोनों के पति शराब के नशे में आकर बहुत तंग करते थे।इससे हम लोग परेशान होकर आपस में शादी रचाने का फैसला किया और साथ जीने मरने की कसमें खाई।हम लोग घर से भाग कर शादी की है। 

इस शादी से दोनों के पति परेशान

कविता और गुंजा की समलैंगिक शादी से उनके पति और परिवार वाले काफी परेशान हैं।जब दोनों ने मंदिर मे शादी की तो उन्हें देखने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई। सभी लोग इन्हे आश्चर्य भरी नजरों से देख रहे थे।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved