दिल्ली विस चुनाव:पूर्व पीएम की पत्नी और भाजपा नेता ने किया मतदान,जानें क्यों मिला पहले मतदान करने की अनुमति


दिल्ली विस चुनाव:पूर्व पीएम की पत्नी और भाजपा नेता ने किया मतदान,जानें क्यों मिला पहले मतदान करने की अनुमति

मनोज बिसारिया | 30 Jan 2025

 

नई दिल्ली।केंद्र शासित राज्य दिल्ली में विधानसभा चुनाव का मतदान पांच फरवरी को होगा,लेकिन बुजुर्गों के लिए घर से मतदान की सुविधा जारी है। 85 साल से अधिक उम्र के लोग घर बैठे मतदान कर सकते हैं।पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर ने भी मतदान किया। 87 साल की गुरशरण कौर का नाम दिल्ली की मतदाता सूची में वरिष्ठ नागरिक श्रेणी (एवीएससी) में अनुपस्थित मतदाता के रूप में दर्ज था।पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने अपनी पत्नी तरला जोशी के साथ घर पर मतदान की सुविधा का लाभ उठाते हुए मतदान किया। मुरली मनोहर जोशी 91 साल के हैं, जबकि उनकी पत्नी 89 साल की हैं।

क्यों मिली पहले मतदान की अनुमति

चुनाव आयोग ने 85 साल से अधिक उम्र के लोगों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए घर से मतदान की सुविधा शुरू की है।जो मतदाता चलने-फिरने में असमर्थ हैं और उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचने में मुश्किल होगी।ऐसे मतदाता घर से मतदान का विकल्प चुन सकते हैं। चुनाव आयोग की टीम मतदाता से संपर्क करके समय तय करती है और निर्धारित समय पर चुनाव आयोग के कर्मचारी मतदाता के घर पहुंचकर अस्थायी मतदान केंद्र बनाते हैं, जिसमें बुजुर्ग मतदाता को मतदान करना होता है।

लोकसभा चुनाव में दिल्ली में सबसे ज्यादा मतदाताओं ने घर से मतदान किया

चुनाव आयोग ने बताया था कि पिछले साल गर्मी में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में सबसे ज्यादा लोगों ने घर से मतदान की सुविधा का लाभ लिया था।आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में 85 साल से अधिक उम्र के 969 लोगों और 179 दिव्यांगों ने घर से मतदान की सुविधा का इस्तेमाल किया था।नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में 85 साल से अधिक उम्र के 909 और दिव्यांग श्रेणी के 70 मतदाताओं ने घर से मतदान किया था। इन दोनों श्रेणी (85 साल से अधिक उम्र और दिव्यांग) के 4,774 मतदाताओं ने घर से मतदान की सुविधा का इस्तेमाल किया था।चांदनी चौक सीट से 549 मतदाताओं ने, उत्तर पूर्व दिल्ली से 397 मतदाताओं ने, पूर्वी दिल्ली से 801 मतदाताओं ने, उत्तर पश्चिम दिल्ली से 430 ने, दक्षिण दिल्ली से 470 मतदाताओं ने घर से मतदान की सुविधा का इस्तेमाल किया। घर से मतदान की सुविधा के लिए चुनाव अधिकारियों की टीम और सुरक्षाकर्मी मतदाता के आवास पर जाते हैं और मत एकत्र करते हैं। मतदाता को पहले ही उसके घर आने की जानकारी दी जाती है और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरे प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved