तीन बार पैर छूने वाले वीडियो पर बोले ओवैसी,पीएम मोदी उस शख्स के पैर पड़ते हैं जो चेहरा देखकर नाम पूछता है


तीन बार पैर छूने वाले वीडियो पर बोले ओवैसी,पीएम मोदी उस शख्स के पैर पड़ते हैं जो चेहरा देखकर नाम पूछता है

मनोज बिसारिया | 01 Feb 2025

 

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था।वीडियो में पीएम मोदी पटपड़गंज विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी के 3 बार पैर छूते नजर आए।यह वीडियो करतार नगर में आयोजित एक रैली का था,जिसमें रविंद्र नेगी ने पहले पीएम मोदी के पैर छुए। इसके बाद पीएम मोदी ने भी उनके तीन बार पैर छूए। अब इस पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा है कि पीएम मोदी एक ऐसे शख्स के पैर पड़ते हैं जो चेहरा देखकर नाम पूछता है।

मुस्तफाबाद में ताहिर हुसैन के समर्थन में ओवैसी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।ओवैसी ने कहा कि रविंद्र नेगी का अक्टूबर 2024 का एक वीडियो याद है,जिसमें उन्होंने ध्वनिप कारोबार करके बेच रहे शख्स से उसका नाम पूछा था। अब वही रविंद्र नेगी को पटपड़गंज सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है और वीडियो देखो,मोदी उसके पैर पड़ रहे हैं,जो आकर आपका नाम पूछ रहा था,पीएम मोदी उसके पैर पकड़ रहे थे। ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसे लोगों के पैर पड़ते हैं जो हमारे चेहरे को देखकर पूछते हैं, बता तेरा नाम क्या है। ऐसे लोगों ने से उन्हें बहुत मोहब्बत होती है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। पीएम मोदी के मंच पर पहुंचने के बाद क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार एक-एक कर मोदी से मिल रहे थे। इसी दौरान पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी जब प्रधानमंत्री के निकट पहुंचे तो उन्होंने झुककर अपने बाएं हाथ से पीएम मोदी के दोनों पैर छुए।इसके बाद पीएम मोदी भी उनकी ओर झुक गए और लगातार तीन बार नेगी के पैर छूते नजर आए।इस दौरान नेगी खड़े थे और वह मुस्कुरा भी रहे थे।बाद में पीएम ने उन्हें आगे बढ़ने का इशारा किया।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है।

पीएम मोदी को अक्सर देखा गया है कि जब कोई बुजुर्ग महिला या पुरुष उनके पैर छूता है तो वह भी उनके पैर छू लेते हैं,लेकिन यह संभवत: पहली बार है जब पीएम मोदी को किसी भाजपा उम्मीदवार के पैर छूते हुए देखा गया।

रविंद्र सिंह नेगी पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं।नेगी का मुकाबला आम आदमी पार्टी के अवध ओझा और कांग्रेस के चौधरी अनिल कुमार से है। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जीत दर्ज की थी। साल 2020 के इस विधानसभा चुनाव में सिसोदिया को नेगी से कड़ी टक्कर मिली थी। सिसोदिया 3,200 से अधिक मतों से यह चुनाव जीत पाए थे।

रविंद्र सिंह नेगी (48) वर्तमान में दिल्ली नगर निगम के सदस्य हैं और विनोद नगर वार्ड-198 से पार्षद हैं।नेगी क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हैं और उनकी छवि कट्टर हिन्दू की भी है। मुसलमानों की पहचान से संबंधित उनके कई विवादित वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर भी किए जाते रहे हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved