पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मतदान से पहले की भविष्यवाणी,बताया चुनाव में कितनी सीटें जीत रही आप


पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मतदान से पहले की भविष्यवाणी,बताया चुनाव में कितनी सीटें जीत रही आप

मनोज बिसारिया | 04 Feb 2025

 

नई दिल्ली।पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बार विधानसभा चुनाव में अपना अनुमान बता दिया है।केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह इस चुनाव में 60 से भी ज्यादा सीटें जीत सकते हैं,लेकिन इसके लिए दिल्ली की महिलाओं को आगे आना होगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं,लेकिन अगर महिलाएं जोर लगा दें,सभी वोट करने जायें और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझायें तो 60 से ज्यादा भी आ सकती है।

कालकाजी सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी के पक्ष में रोड शो करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पूरे दिल्ली में मैं घूमा।जितना जबर्दस्त समर्थन मुझे मिल रहा है।मैं दिल्ली के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। केजरीवाल ने कहा कि कई लोग मुझसे कई बार पूछ चुके हैं कि केजरीवाल जी कितनी सीटें आ रही हैं। आज मैं आपको बताना चाह रहा हूं कि इस बार हमें 55 सीट आ रही है, लेकिन मेरी मां-बहनें एक बार जोर का धक्का लगा दें तो 60 तक पहुंच सकती है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली की मां-बहनों से अपील करना चाहता हूं कि अपने-अपने घर में बैठकर अपने पति,बेटों,भाई और पिता जी को समझाना कि बीजेपी में कुछ नहीं रखा है,बीजेपी अमीरों की पार्टी है,काम तो केजरीवाल ही आएगा, वही अच्छे स्कूल बनाएगा,वही फ्री इलाज कराएगा। बिजली फ्री करेगा,महिलाओं की बस यात्रा फ्री करेगा,वही हमारे काम आएगा,वही 2100-2100 रुपये हर महीने देगा।

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी सभी मां बहनों से हाथ जोड़कर अपील है कि यह चुनाव महिलाओं का चुनाव है।सभी महिलाएं वोट डालने जाएं,वे अपने घरों में अपने पुरुषों को समझाएं कि जैसे एक-एक महिला का वोट आम आदमी पार्टी को पड़ रही है, वैसे ही पुरुषों का भी वोट आम आदमी पार्टी को मिलनी चाहिए, ताकि 60 सीटें मिल सके। केजरीवाल ने कहा कि ये बीजेपी वाले बड़ी उल्टी-सीधी बातें करते हैं कि तीन सीटें फंस गई। केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली,कालकाजी और जंगपुरा सीटें आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक मार्जिन से जीतने जा रही है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved