पीएम मोदी 5 फरवरी को आएंगे महाकुम्भ,संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी,जानें पूरा कार्यक्रम


पीएम मोदी 5 फरवरी को आएंगे महाकुम्भ,संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी,जानें पूरा कार्यक्रम

धनंजय सिंह | 04 Feb 2025

 

प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ आएंगे।बुधवार को माघ महीने की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में पीएम संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।इसके बाद पीएम संगम तट पर ही गंगा की पूजा कर देशवासियों की कुशलता की कामना करेंगे।पीएम बुधवार सुबह 10 बजे महाकुंभ में पहुंचेंगे।अरैल घाट से बोट के जरिए संगम जाएंगे।पीएम लगभग एक घंटे महाकुम्भ में रहेंगे। 

बता दें कि पीएम मोदी ने महाकुंभ के पहले 13 दिसंबर को संगम तट पर गंगा की आरती और पूजा कर दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना की थी। पीएम वर्ष 2019 के कुंभ के शुरू और बाद में भी आए थे।

पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

पीएम मोदी का लगभग एक घंटे का महाकुंभ नगर में कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है।पीएम बमरौली एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह लगभग 10 बजे विशेष वायुयान से पहुंचेंगे।
इसके बाद सेना के तीन हेलीकाप्टर से अरैल स्थित डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।यहां से कार से वीआइपी जेटी जाएंगे।यहां से निषादराज क्रूज से संगम में डुबकी लगाने जाएंगे।इसके बाद गंगा की पूजा और आरती करेंगे।इस दौरान पीएम अखाड़ों,आचार्यवाड़ा,दंडीवाड़ा और खाकचौक के प्रतिनिधियों से भेंटकर वार्ता करेंगे।लगभग एक घंटे बाद यहां से पीएम लौट जाएंगे।

अर्धकुंभ 2019 में पीएम ने पखारे थे स्वच्छता कर्मियों के पांव

बता दें कि अर्धकुंभ 2019 में श्रद्धा और सद्भाव से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता कर्मियों के पांव पखार कर सामाजिक समरसता का भी संदेश दिया था।कल्पना में भी ऐसे सम्मान की उम्मीद न करने वाले पांचों कर्मचारी तब नि:शब्द थे,बस नम आंखें ही बोल रहीं थीं।कुंभ नगरी के गंगा पंडाल के इस नजारे को देखकर अन्य स्वच्छता कर्मियों और स्वच्छाग्रहियों की भावनाएं उस समय ऊफान पर थीं तो पीएम ने भी इसे अपने जीवन का सबसे अविस्मरणीय पल बताया था।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved