महाकुंभ:भूटान के राजा ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी भी रहे मौजूद 


महाकुंभ:भूटान के राजा ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी भी रहे मौजूद 

धनंजय सिंह | 04 Feb 2025

 

प्रयागराज।गंगा की धरा पर हो रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में देश के साथ-साथ विदेश से भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है।इस बीच मंगलवार को भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।उनके सा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।इससे पहले भूटान के राजा और सीएम योगी ने विधि विधान से संगम तट पर पूजा पाठ किया। दोनों कबूतरों को दाना खिलाते भी नजर आए।

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने सीएम योगी के साथ लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।इसके बाद जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक और सीएम ने बड़े हनुमान मंदिर के नजदीक बने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र पहुंचकर महाकुंभ के दिव्य-भव्य और डिजिटल स्वरूप का भी अवलोकन किया।जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने कहा तीर्थराज प्रयाग आकर मैं धन्य हो गया हूं इस धार्मिक क्षेत्र से मन आनंदित है। 

बता दें कि पड़ोसी देश के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक आज सुबह 10 बजे विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे थे।वह हेलिकॉप्टर से अरेल घाट पहुंचे,जहां उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई। 1 फरवरी को 77 देशों के राजनयिक ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी।इसमें कई देशों के राजनयिकों के साथ उनका परिवार भी था। 

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे थे।सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वांग्चुक की अगवानी की।सीएम ने जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक को पुष्पगुच्छ भेंट किया और उनकी कुशलक्षेम पूछी।जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने भी सीएम का अभिवादन किया।हवाई अड्डे पर कलाकारों ने जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।इस दौरान वांग्चुक ने भी कलाकारों की हौसला अफजाई किया।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved