प्रयागराज में बोटिंग,दिल्ली में वोटिंग,पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
धनंजय सिंह | 05 Feb 2025
प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में पहुंचे हैं।आज माघ महीने की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में पवित्र त्रिवेणी में पीएम ने भगवा रंग का वस्त्र पहन कर संगम में आस्था की डुबकी लगाई।पीएम ने गंगा को प्रणाम करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया।संगम तट पर ही गंगा की पूजा कर देशवासियों की कुशलता की कामना की।
पीएम मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरे फिर वहां से हेलीकॉप्टर से डीपीएस स्कूल के ग्राउंड पहुंचे।इसके बाद अरैल घाट से नाव से पीएम संगम नोज पर पहुंचे।सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने बीते 13 दिसंबर को संगम नगरी आए थे। पीएम ने दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ के पहले संगम तट पर गंगा की आरती और पूजा कर इस महाआयोजन के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना की थी। पीएम ने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।महाकुंभ शुरू होने के बाद पीएम का ये पहला प्रयागराज दौरा है।
पीएम आज सुबह लगभग 10 बजकर 5 मिनट पर बमरोली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से हेलीकॉप्टर से ही अरैल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पर उतरे।इसके बाद यहां से जल मार्ग से संगम पर पहुंचे।पीएम ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।बता दें कि पीएम मोदी का महाकुंभ में रुकने का करीब 2 घंटे का कार्यक्रम था।सुबह 11 बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक का समय पीएम मोदी के लिए आरक्षित था,लेकिन अब बदलाव हुआ है।अब पीएम महाकुंभ में एक ही घंटा रहेंगे।पहले से तय कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
महाकुंभ में पीएम मोदी के दौरे को लेकर विशेष तैयारियां कल से ही शुरू हो गई थी।संगम घाट से लेकर प्रयागराज की सड़कों पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल लागू है।पीएम मोदी के संगम नगरी दौरे को देखते हुए पूरे प्रयागराज और महाकुंभ में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया हैं।डॉग स्क्वायड और एंटी सेबोटाज टीमों ने सभी प्रमुख जगहों पर पहुंचकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली।एटीएस और एनएसजी के साथ सुरक्षा में लगीं अन्य टीमें भी अलर्ट हैं।संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है।
पीएम मोदी आज माघ महीने की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। हिंदू पंचांग की मानें तो 5 फरवरी माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि है, जिसे धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन तप, ध्यान और साधना को बेहद फलदायी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन जो लोग तप, ध्यान और स्नान करते हैं उनके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। इसके अलावा इस दिन को भीष्माष्टमी के रूप में भी जाना जाता है।धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक महाभारत के दौरान भीष्म पितामह को बाणों की शय्या पर लेटे हुए सूर्य के उत्तरायण होने और शुक्ल पक्ष की प्रतीक्षा की थी। माघ मास की अष्टमी तिथि पर उन्होंने श्रीकृष्ण की उपस्थिति में अपने प्राण त्यागे, जिसके बाद उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई।
नदियों की दुश्मन बनी साठा धान की खेती,प्रतिबंध के बाद भी कर रहे किसान इसकी खेती,प्रशासन हुआ अब सख्त
हिमाचली टोपी,भगवा गमछा,संगम में डुबकी लगाने के बाद ऐसे नजर आए पीएम मोदी,हर कोई कर रहा है वाह-वाह
पीएम मोदी ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी,पूजा-अर्चना और जाप से की देश की खुशहाली की कामना
रामलला के दर्शन और आरती के समय में हुआ बदलाव,जानें टाइमिंग
महाकुंभ:भूटान के राजा ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी भी रहे मौजूद
पीएम मोदी 5 फरवरी को आएंगे महाकुम्भ,संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी,जानें पूरा कार्यक्रम
ब्रज में आज बसंत पंचमी से शुरू हुआ होली का उल्लास, ठाकुर बांकेबिहारी ने भक्तों पर उड़ाया गुलाल,40 दिनों तक खेली जाएगी होली
यह चुनाव नहीं चुनौती,लखनऊ वालों की नींद उड़ गई: अखिलेश यादव
महाकुम्भ अमृत स्नान:बसंत पंचमी पर महाकुम्भ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,अब तक करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में किया स्नान
वियतनाम में जन्म,अमेरिका में नौकरी,कुशीनगर में शादी,ऑनलाइन गेम के जरिए भारत आई एक और दुल्हनिया
महाकुंभ अमृत स्नान:सुबह तीन बजे से ही सीएम आवास वॉर रूम में डटे सीएम योगी,ले रहे हैं पल-पल की अपडेट,डीजीपी और प्रमुख सचिव मौजूद
ब्रज में बसंत पंचमी से होगा होली का आगाज,40 दिनों तक खेली जाएगी होली
महाकुंभ हादसे के बाद पहली बार संगम नगरी पहुंचे सीएम योगी,जानें क्या कहा
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved