हिमाचली टोपी,भगवा गमछा,संगम में डुबकी लगाने के बाद ऐसे नजर आए पीएम मोदी,हर कोई कर रहा है वाह-वाह


हिमाचली टोपी,भगवा गमछा,संगम में डुबकी लगाने के बाद ऐसे नजर आए पीएम मोदी,हर कोई कर रहा है वाह-वाह

धनंजय सिंह | 05 Feb 2025

 

प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी शानदार सियासत के साथ-साथ अपने जबरदस्त व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते है। विश्व भर में भारत को अलग पहचान दिलाने की कोशिश के बारे में पीएम मोदी हमेशा बताते हैं,लेकिन उनकी अपनी पहचान की बात करें तो पीएम मोदी का ड्रेसिंग सेंस भी इतना जबरदस्त है कि यह रातों-रात ट्रेंडिंग हो जाता है।आमतौर पर कुर्ता-पायजामा और हाफ-कोर्ट पहनने वाले पीएम मोदी कई विशेष मौके पर अलग लुक में नजर आए हैं।यह कहना गलत नहीं होगा कि पीएम मोदी आज भारत के सबसे स्टाइलिश राजनेताओं में से एक हैं।

पीएम मोदी ऐसे नजर आए 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तय कार्यक्रम के अनुसार प्रयागराज में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ पहुंचे।हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी काफी अलग और खास अंदाज में नजर आए।हर तरफ पीएम मोदी के लुक की जबरदस्त चर्चा हो रही है।पीएम मोदी सफेद कलर का कुर्ता पजामा और उसके ऊपर नेहरू जैकेट पहने नजर आए।पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी थे। पीएम मोदी और सीएम योगी निषादराज क्रूज में सवार होकर संगम नोज गए।इस दौरान घाट के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दूर से ही पीएम मोदी को निहार रही थी।हर श्रद्धालु पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्सुक था।

पीएम मोदी ने केसरिया सूट पहनकर संगम में लगाई आस्था की डुबकी

पीएम मोदी ने केसरिया ट्रैक सूट पहनकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई।हाथ और गले में रुद्राक्ष की कई माला थीं,साथ में सीएम योगी भी थे,लेकिन मंत्रोच्चार के बीच मोदी पीएम ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई।जेटी पर खड़े होकर पीएम मोदी ने मां गंगा को प्रणाम किया,आचमन के बाद डुबकी लगाई।इस दौरान सीआरपीएफ और सेना के जवान मुस्तैद रहे।

हिमाचली टोपी और भगवा गमछा

संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी एक और अलग अंदाज में दिखे।पीएम मोदी हिमाचली टोपी, भगवा गमछा और काले कपड़े पहने नजर आए।इस दौरान पीएम मोदी के चेहरे की चमक ही अलग थी। पीएम मोदी ने गंगा मां को साड़ी भी अर्पित की।

अबतक 39 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में अब तक लगभग 39 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।पीएम मोदी से पहले गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,सीएम योगी समेत कई हस्तियां संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।कल मंगलवार को भूटान के राजा ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।कई देशों के प्रतिनिधि भी महाकुंभ में आ चुके हैं।

2019 के कुंभ में पीएम मोदी ने पखारे थे सफाईकर्मियों के पांव

पीएम मोदी ने 2019 के कुम्भ में 24 फरवरी को संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे।इसके बाद पीएम मोदी बीते साल 13 दिसंबर को प्रयागराज आए थे।अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने आम जनता के लिए संपर्क,सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved