काशी दौरे पर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव,महाकुंभ में भगदड़ को लेकर कही ये बात


काशी दौरे पर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव,महाकुंभ में भगदड़ को लेकर कही ये बात

धनंजय सिंह | 14 Feb 2025

 

वाराणसी।सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया  अखिलेश यादव शुक्रवार को देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी के दौरे पर पहुंचे।लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ की तैयारी को  देश दुनिया को दिखाया जा रहा,लेकिन भगदड़ में हुई मौतों का आंकड़ा नहीं बताया जा रहा है।वह यह नहीं बताना चाहती कि कुंभ में जो भगदड़ हुई थी उसमें वास्तविक रूप से कितने लोगों की मृत्यु हुई थी और भगदड़ का कारण क्या था। 

अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च करने की बात कही जा रही है,लेकिन कुंभ में पैसा कहां गया और उसकी तैयारी क्या की गई यह बताने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका गए हैं,यह काफी अच्छी बात है,लेकिन इससे अच्छी बात तब होगी जब अमेरिका का व्यापार भारत में आएगा।अमेरिका के हाथों में हमारा बाजार ना चला जाए,इसको भी देखना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि आपके पैसे की कीमत नहीं बची हुई है।डॉलर के मुकाबले रुपये का ग्राफ लगातार नीचे गिरता जा रहा है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved