मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर पुलिस पर भड़के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, कहा-तुम वर्दी छोड़ो,बीजेपी की टोपी लगाकर थाने में बैठो


मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर पुलिस पर भड़के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, कहा-तुम वर्दी छोड़ो,बीजेपी की टोपी लगाकर थाने में बैठो

धनंजय सिंह | 15 Feb 2025

 

लखनऊ।अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। 

राजधानी लखनऊ में शनिवार को सपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि पूरी पुलिस को भाजपा बना दिया है,मैं तो पुलिस से कहूंगा कि वर्दी छोड़ो भाजपा की टोपी लगाकर थाने में बैठ जाओ।अखिलेश ने कहा कि कुछ लोग समाजवादी पार्टी की टोपी के बारे में भला-बुरा कहते थे, अब तो भाजपा के लोग भी टोपी पहनने लगे हैं।अखिलेश ने कहा कि चुनाव आयोग अगर नोटिस भेजेगा तो उनसे कोर्ट में बात की जाएगी, वहां हमे अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। 

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की जनसंख्या पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के तो वो लोग हैं जो आंकड़ों में भी झूठ बोलते हैं।अखिलेश ने कहा कि सरकार की जीएसटी, मुनाफाखोरी,इलेक्टोरल बॉन्ड्स से हमें महंगाई का सामना करना पड़ रहा है,जो पोल खुलने से डर रहे हैं, वही मीडिया सेल पर अटैक कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार मेले की कई खामियां छिपा रही है।हमारा तो मानना है कि महाकुंभ में लगभग 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। सरकार इसलिए आंकड़ा घटाकर दिखा रही है क्योंकि कल को जब इंटरनेशनल मीडिया या यूनिवर्सिटी इस मेले के एडमिनिस्ट्रेटर और मैनेजमेंट के बारे में स्टडी करेगा तो पाएगा कि जितने लोग आए थे, उनके हिसाब से उचित प्रशासन और प्रबंधन नहीं किया गया था,जो भाजपा सरकार की नाकामी है। इसीलिए मेला फेल हो जाने के बाद ये जानबूझकर कम गिनती दिखा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि ये मंच से मेले के बारे में चाहे कुछ बोलें,लेकिन मन से ये भी जानते हैं कि मेले की असफलता के पीछे उनकी अपनी कमियां-ख़ामियां रही हैं, जिससे देश और दुनिया में उप्र की छवि को बहुत ठेस पहुंची है।अखिलेश ने कहा कि मेले के ख़राब इंतज़ाम और बीसों किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर होने की वजह से लाखों-करोड़ों बड़े-बुजुर्ग यहां नहीं आ पाए। महंगाई की वजह से ग़रीब यहां तक नहीं पहुंच पाए। और तो और प्रयागराज के लाखों स्थानीय निवासी भी जाम और मेहमानों की वजह से स्नान नहीं कर पाये।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved