सीएम योगी ने नोएडा के लोगों को दिया बड़ा तोहफा,किसानों को लेकर कही ये बात


सीएम योगी ने नोएडा के लोगों को दिया बड़ा तोहफा,किसानों को लेकर कही ये बात

धनंजय सिंह | 08 Mar 2025

 

नोएडा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा को लोगों बड़ा तोहफा दिया।सीएम ने डाटा सेंटर,माइकोसोफ्ट में नया रिसर्च सेंटर और AI सेंटर का उद्घाटन किया।इसके अलावा सीएम ने ग्रेटर नोएडा में शारदा यूनिवर्सिटी में 600 बेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकापर्ण किया।इसमें कैंसर और किडनी के मरीजों का इलाज एक ही छत के नीचे होगा।इसके बाद सीएम ने दादरी में महाराणा प्रताप की मूर्ति का लोकापर्ण भी किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि नवनिर्मित शारदा केयर हेल्थ सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के 600 बेड होने के साथ कुल 1800 बेड हो गए हैं। सभी सुपर स्पेशियलिटी सुविधा हैं। सीएम ने कहा कि यूपी के वासियों को एम्स जाने पर मजबूर होना पड़ता था,वह अब ग्रेटर नोएडा में इलाज करा सकेंगे। 

सीएम योगी ने कहा कि शारदा ग्रुप ने अच्छे प्रयास किए हैं, अब कोई बाहर नहीं जाएगा।एनसीआर के लोगों को जो सुविधा चाहिए थी स्वास्थ्य क्षेत्र में,वो शारदा में अब मिलेगी। सीएम ने कहा कि कोविड काल में शारदा ग्रुप ने सरकार के साथ मिलकर अच्छी सेवा और सुविधा दी। 400 बेड शुरू में दिए,जिससे सरकार और लोगों को बहुत मदद मिली।

सीएम योगी ने कहा कि इन्वेस्टर को निवेश के बदले सरकार कह रही है कि नौजवानों को नौकरी दो,हम तुम्हे इंसेंटिव देंगे। सीएम ने कहा कि विधायक तेजपाल नागर ने मुझसे जो मांग कि है जैसे राजकीय डिग्री कॉलेज,100 बेड का चिकित्सालय, आईटीआई, स्टेडियम और भी जो मांगे रखी है उनकी मैं अभी घोषणा करता हूं। सीएम ने कहा कि हम विधायक की मांगों को मंजूर करते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि तीन मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल पर बने है। नए मेडिकल कॉलेज महराजगंज,संभल और शामली में बन कर तैयार हो गए हैं। छह जनपद में ही मेडिकल कॉलेज नहीं है। जहां जल्द बनाए जाएंगे।दो एम्स रायबरेली और गोरखपुर में चल रहे हैं। 

सीएम ने कहा कि अथॉरिटी को सर्किल रेट बढ़ाना चाहिए ताकि किसानों को फायदा हो। सीएम ने कहा कि देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनकर तैयार है।जल्द उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करेंगे।इन कामों के लिए बेहतरीन कानून व्यवस्था जरूरी है और जीरो टॉलरेंस के तहत ये सब हो रहा है। सीएम ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी बहनों को कहता हूं कि सुरक्षा का ये माहौल आपको आगे बढ़ाने में मदद करेगा। 

सीएम योगी ने कहा कि आज मैं एनटीपीसी के प्रांगण में, महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने आया हूं। जब हम महाराणा प्रताप की बात करते हैं तो हमें पता चलता है कि देश के लिए क्या प्रतिबद्धता होनी चाहिए,उन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया था। सीएम ने कहा कि महाराणा सांगा के बारे में कहा जाता है कि दुश्मनों से लड़ते हुए उनके शरीर पर इतने घाव थे कि उनकी गिनती नहीं की जा सकती। 28 साल की उम्र में उन्होंने अकबर के खिलाफ अपना पहला युद्ध लड़ा। जब उन्होंने हल्दीघाटी का युद्ध लड़ा, तब उनकी उम्र 36 साल थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved