एलन मस्क का एक्स विश्वभर में डाउन,यूजर्स हुए परेशान


एलन मस्क का एक्स विश्वभर में डाउन,यूजर्स हुए परेशान

मनोज बिसारिया | 10 Mar 2025

 

नई दिल्ली।एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स (पूर्व में ट्विटर) सोमवार को अचानक डाउन हो गया,जिससे भारत में हजारों यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,यूजर्स माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में असमर्थ हैं।यह समस्या विश्वभर में कई एक्स चलाने वाले को प्रभावित कर रही है।

वास्तविक समय पर समस्याओं और सेवाएं बाधित होने पर नजर रखने वाली डाउनडिटेक्टर के अनुसार सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे समस्याएं चरम पर थीं।इसमें भारतीय उपयोगकर्ताओं की ओर से लगभग 2,200 रिपोर्टें आईं और शाम साढ़े सात बजे फिर से समस्या बढ़ गयी। वेबसाइट पर 1,500 रिपोर्ट प्राप्त हुईं।

डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के अनुसार लगभग 52फीसदी समस्याएं वेबसाइट से संबंधित थीं, जबकि 41फीसदी समस्याएं ऐप से संबंधित थीं और 6 फीसदी समस्याएं सर्वर कनेक्शन से संबंधित थीं।हालांकि प्लेटफॉर्म ने अभी तक आउटेज के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।उल्लेखनीय है कि एलन मस्क ने 2022 में लगभग 44 बिलियन डॉलर में एक्स (पूर्व में ट्विटर) का अधिग्रहण किया था।

डाउनडिटेक्टर ने बताया कि कुछ समय बाद समस्याओं को लेकर सूचना कम हो गईं।सेवाएं सामान्य होती दिख रही हैं। वैश्विक स्तर पर प्रभाव की सीमा अधिक गंभीर थी।रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में यह आंकड़ा 20,000 और ब्रिटेन में 10,000 था।

डाउनडिटेक्टर के अनुसार लगभग 53 फीसदी समस्याएं वेबसाइट से संबंधित थीं, 41 फीसदी ऐप से और छह फीसदी सर्वर कनेक्शन समस्याओं से संबंधित थीं।व्यवधान के दौरान उपयोगकर्ता फीड को रीफ़्रेश करने, पोस्ट डालने में असमर्थ थे, उन्हें कुछ गलत हो गया, पुनः लोड करने का प्रयास करें संदेश दिखाई दिये।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved