होली पर हो रही बयानबाजी पर बोलीं मायावती,ऐसे मुद्दों को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं


होली पर हो रही बयानबाजी पर बोलीं मायावती,ऐसे मुद्दों को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं

धनंजय सिंह | 11 Mar 2025

 

लखनऊ।रंगों का त्योहार होली साल में एक बार आता है, जुम्मा साल में 52 बार आता है,अगर किसी को रंग से परहेज है तो वह घर से बाहर न निकलें,होली के दिन घर से ही नमाज अदा करें।संभल के सीओ अनुज चौधरी का होली और जुमे पर दिए गए इस बयान ने देश की सियासत में नई बहस छेड़ दी है।सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर विपक्ष योगी सरकार को घेर रहा है।अब सीओ‌ अनुज चौधरी के बयान पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

पूर्व सीएम मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जैसा कि विदित है कि इस समय रमज़ान चल रहे हैं और इसी बीच जल्दी होली का भी त्योहार आ रहा है,जिसे मद्देनज़र रखते हुए यूपी सहित पूरे देश में सभी राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में तब्दील करना चाहिए तो यह सभी के हित में होगा।अर्थात् इसकी आड़ में किसी भी मुद्दे को लेकर कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं, सभी धर्मों के अनुयायियों के मान-सम्मान का बराबर ध्यान रखना बहुत जरूरी।सम्भल की तरह अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना ठीक नहीं तथा इनको कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

इससे पहले कांग्रेस नेता उदित राज ने सीओ अनुज चौधरी के बयान पर आपत्ति जताई थी।उदित राज ने कहा था कि किसी भी अधिकारी को किसी समुदाय का पक्ष नहीं लेना चाहिए। होली-जुमे को लेकर जिस तरह से संभल के सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया है यह दर्शाता है कि वह एक समुदाय का पक्ष ले रहे हैं,जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए,अधिकारी को बिना किसी पक्षपात के रहना चाहिए,लेकिन इनके बयान से ऐसा प्रतीत नहीं होता है।

उदित राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि आश्चर्य है की अभी तक अनुज चौधरी को नौकरी से नहीं निकाला गया और उल्टा सीएम का समर्थन मिल रहा है।जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नागरत्ना की पीठ ने कहा कि अदालत का आदेश सभी नफरत फैलाने वाले भाषण देने वालों पर लागू होगा,चाहे उनका धर्म कुछ भी हो, अदालत ने जोर देकर कहा कि देश की धर्मनिरपेक्ष प्रकृति की रक्षा की जानी चाहिए,सर्वोच्च न्यायालय ने 28 अप्रैल 2023 को राज्यों को निर्देश दिया कि वे घृणास्पद भाषण की घटनाओं पर स्वतः एफआईआर दर्ज करें तथा शिकायत दर्ज कराने की प्रतीक्षा किए बिना अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करें।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved