मणिकर्णिका घाट पर दिखा अद्भुत नजारा,भूत-प्रेत संग झूमे,धधकती चिताओं के बीच खेली भस्म से होली  


मणिकर्णिका घाट पर दिखा अद्भुत नजारा,भूत-प्रेत संग झूमे,धधकती चिताओं के बीच खेली भस्म से होली

 

धनंजय सिंह | 11 Mar 2025


वाराणसी।देवाधिदेव महादेव के साथ रंगभरी एकादशी पर अबीर गुलाल के साथ होली खेलने के बाद मंगलवार सुबह पूरे विश्व में प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट की मसाने की होली का उत्सव शुरू हो गया।मां पार्वती का गौना कराकर अपने धाम में लौटे महादेव नन्दी,श्रृंगी,भृंगी और भूत प्रेत के साथ जलती चिताओं की भस्म से अद्भुत होली खेली।इस दौरान हर- हर महादेव के जयघोष से पूरा घाट गूंज उठा।सबसे पहले धुनी रमाए नागा साधु मसान घाट पर पहुंचे।उनके ऊपर राख डालकर लोगों ने हाथ जोड़कर प्रणाम किया।इसके बाद आम भक्तों पर चिता भस्म फेंककर महादेव का जयघोष किया गया। इस दौरान घाटों पर अद्भुत नजारा दिखा 

 
डीजे न बजने से घटा उत्साह 

मसान होली में डीजे बैन किया गया है।डीजे न बजने से मसाने की होली मनाने आए कई लोग उदास नज़र आए।नाच- गाना न होने से युवाओं में उत्साह कम रहा,लेकिन भक्तों की भीड़ जुटी रही। 
 

सड़क और गालियां हुईं चोक

मणिकर्णिका घाट की ओर जाने वाले सभी रास्ते चोक हो गए। भीड़ गलियों,घाटों और बोट से सीधे मणिकर्णिका घाट पर पहुंचती रही। इस दौरान जमकर धक्कामुखी भी हुई।

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

मणिकर्णिका घाट पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर भी पुलिस तैनाती रही। पुलिस भीड़ को कंट्रोल करने में जुटी रही ।

पुलिस ने लाठी भाजकर हटाई भीड़

मणिकर्णिका घाट की तरफ जाने वाले मार्ग पर भीड़ अनियंत्रित होने से लोगों में धक्कामुक्की शुरू हो गई। इस दौरान पुलिस ने मणिकर्णिका द्वार पर लाठियां भाजकर 
 भीड़ हटाई।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved