अगर किसी को चाहो तो इतना चाहो कि,किसी और चाह की चाहत भी न रहे,रेखा ने सुनाई अपनी लिखी शायरी,लोगों ने कहा-वाह वाह


अगर किसी को चाहो तो इतना चाहो कि,किसी और चाह की चाहत भी न रहे,रेखा ने सुनाई अपनी लिखी शायरी,लोगों ने कहा-वाह वाह

संध्या त्रिपाठी | 12 Mar 2025

 

नई दिल्ली।दिग्गज फिल्म अभिनेत्री रेखा ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है मगर वो पब्लिक इवेंट में अक्सर नजर आती हैं।रेखा आज भी स्टाइल आइकॉन हैं,वो जहां भी जाती हैं अपने स्टाइल से फैंस को दीवाना बना देती हैं।रेखा अपने स्टाइल से अभी भी लोगों की फेवरेट बनी हुई हैं।रेखा बीते दिनों फिल्म पिंटू की पप्पी के ट्रेलर लॉन्च पर गई थीं,जहां पर रेखा ने अपनी एक शायरी सुनाई।यह शायरी हर जगह वायरल हो गई है,हर कोई रेखा की तारीफ कर रहा है।

रेखा ने सुनाई शायरी

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री रेखा ने अपनी फिल्म सिलसिला की एक मशहूर शायरी भी सुनाई।रेखा ने कहा-जो बात में कहना चाहती हूं,लेकिन वो बात जो लफ्जों में अदा हो जाए वो बात ही क्या होगी,मेरा डायलॉग नई है सिलसिला का डायलॉग है। रेखा की ये शायरी सुनकर लोगों को रेखा,अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की फिल्म सिलसिला की याद आ गई थी। उसके बाद रेखा ने अपनी खुद की बनाई शायरी सुनाई।रेखा ने कहा-लेकिन इतना ही कहूंगी कि जो चाहते हो वो कहते हो चुप रहने की लज्जत क्या जानो,ये राज-ए-मोहब्बत है प्यारे तुम राज-ए-मोहब्बत क्या जानो,ये मेरा घिसा पिटा एक ही शेर है जो मुझे आता है।वैसे मैंने जिंदगी में एक ही शेर लिखा है कह दूं,अगर किसी को चाहो तो इतना चाहो कि किसी और चाह की चाहत भी न रहे।

रेखा को आई प्यार की याद

रेखा और अमिताभ बच्चन का प्यार किसी से छुपा नहीं है, लेकिन अमिताभ बच्चन ने कभी रेखा के लिए अपने प्यार को पब्लिक में स्वीकारा नहीं। वहीं रेखा ने अपने प्यार को लेकर हमेशा हिंट दी है।जब भी अमिताभ बच्चन का नाम आता है तो रेखा के एक्सप्रेशन बदल जाते हैं,रेखा अलग ही ब्लश करने लगती हैं।रेखा को देखकर लगता है कि वो आज भी अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं।

ट्रेलर लाॅन्च में सिल्क साड़ी की जगह व्हाइट ब्लेजर में पहुंची थीं रेखा

रेखा के लुक की बात करें तो ट्रेलर लॉन्च पर सिल्क साड़ी की जगह व्हाइट ब्लेजर में पहुंची थीं।रेखा ने ब्लेजर के साथ सेम कलर का साटिन ब्लाउज और वाइड लेग पैंट कैरी की थी।रेखा ने अपने लुक को ब्लैक शेड्स से कंप्लीट किया था।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved