संभल में ढकी गईंं 10 मस्जिदें,होली और जुमे की नमाज एक ही दिन,चप्पे चप्पे पर पुलिस
धनंजय सिंह | 12 Mar 2025
संभल।इस बार होली और जुमा शुक्रवार को है।इसे लेकर यूपी के कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।संभल में होली पर मस्जिदों को ढंका जा रहा है।होली के जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली सभी 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है।इसमें जामा मस्जिद भी शामिल है।जामा मस्जिद को ढकने के समय संभल एएसपी खुद मौके पर मौजूद रहे।संभल में होली का जुलूस और जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए प्रशासन ने दोनों पक्षों से बात की और ये तय हुआ कि होली का जुलूस जिस भी मस्जिद के सामने से गुजरेगा उस मस्जिद में नमाज जुलूस आने से आधे घंटे पहले ही पूरी कर ली जाएगी।
बैठक में दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि जुलूस के समय मस्जिद में भीड़ न मौजूद हो। साथ ही मस्जिद के सामने से जिस समय जुलूस गुजरे उस समय मस्जिद प्रशासन से जुड़े कुछ लोग वहां मौजूद रहें,जिससे कोई गड़बड़ी न हो।
संभल के खग्गु सराय इलाके के लधनियों वाला मस्जिद को ढक दिया गया है।यह मस्जिद भी होली के जुलूस के रूट पर है। 2022 में इस मस्जिद पर रंग डाल दिया गया था,तब से ही इस मस्जिद को होली के लिए ढक दिया जाता है।
होली और जुमा एक ही दिन होने से नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है।शांति पूर्ण तरीके से होली भी हो और नमाज़ भी पढ़ी जाए इसकी तैयारी की जा रही है।शांति समिति की बैठक में जुमे की नमाज़ का समय आगे बढ़ाया गया है तो वहीं होली को भी थोड़ा पहले खत्म करने की अपील की गई है।वहीं नोएडा में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।बुधवार को नोएडा पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च में डॉग स्क्वायड की टीम को भी शामिल किया गया था। वहीं लोगों से त्योहार को शान्ति से मनाने की अपील की गई।
उन्नाव में होली और जुमा एक ही दिन पड़ने से शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने नमाज के समय में बदलाव किया है। जुमे की नमाज का समय एक घंटा आगे बढ़ाकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया है। शहर काजी ने एक वीडियो संदेश जारी कर सभी मुस्लिमों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।उन्होंने कहा कि भारत गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं।
बता दे कि मौलाना मिस्बाही ने मुस्लिम समाज से प्रशासन का सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है। मौलाना ने युवाओं से संयम और शांति बनाए रखने की विशेष अपील की है। जिला प्रशासन ने होली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
रामनगरी में गंगा दशहरा पर बहेगी आस्था की बयार,14 मंदिरों में एक साथ जाग्रत होंगी देव प्रतिमाएं, 101 आचार्य कराएंगे प्राण प्रतिष्ठा
यूपी के 7 जिलों में नेपाल सीमा से सटी 104 पगडंडियों पर बढ़ा पहरा, जानें क्या है बड़ा कारण
पहलगाम हमले में चीनी कनेक्शन आया सामने,प्रतिबंधित कंपनी के सैटेलाइट फोन का किया गया इस्तेमाल
नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों के सौ से ज्यादा मदरसे हुए सील, श्रावस्ती में सबसे ज्यादा 68 मदरसे हुए सील
सीमा-सचिन के घर में घुसा संदिग्ध युवक,पकड़े जाने पर किया काला जादू वाला दावा
कपिल देव ने यूपी के पुलिस मुख्यालय की जमकर की तारीफ,अखिलेश बोले-सपा सरकार में हुआ था निर्माण
आक्रांता मसूद गाजी की याद में बहराइच में इस बार नहीं लगेगा मेला
संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला,क्लीन चिट निरस्त होने के बाद एक और झटका
संकट में सरयू,लगातार घट रहा जलस्तर,घुटने भर पानी में स्नान करने को मजबूर श्रद्धालु
राफेल की दहाड़ से कांपा पाकिस्तान,रात के अंधेरे में सुखोई, जगुआर और मिराज ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर की लैंडिंग
प्रेमानंद महाराज की स्वास्थ्य कारणों से बंद हुई रात्रि पदयात्रा,आश्रम ने भक्तों से रात में दर्शन न करने की अपील की
रामनगरी ने रचा इतिहास,288 सालों के बाद हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन ने शाही जुलूस के साथ किया रामलला का दर्शन
पहलगाम आतंकी हमले से आहत होकर मुस्लिम युवती बनी हिंदू,इस्लाम छोड़ने की बताई वजह
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved