लखनऊ।मुगल शासक औरंगजेब का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरंगजेब का महिमामंडन करने वालों और विपक्षी दलों पर बुधवार को हमला बोला और उनकी मानसिक स्थिति सवाल उठाया। सीएम ने कहा कि केवल मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ही औरंगजेब को आदर्श व्यक्ति मान सकता है।
सीएम योगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े साप्ताहिक ऑर्गनाइजर द्वारा आयोजित मंथन: कुंभ और उससे आगे विषयक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। सीएम की यह टिप्पणी महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी की औरंगजेब पर टिप्पणी से उपजे विवाद के बीच आई है। आजमी को 26 मार्च तक महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है और कथित तौर पर जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उनके खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज की गईं।
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग भारत की संस्कृति एवं सनातन परंपराओं में विश्वास नहीं करते हैं,बल्कि उनके खिलाफ साजिश रचते हैं उन्हें उन लोगों के भाग्य पर भी ध्यान देना चाहते हैं,जिनका वे लोग महिमामंडन करते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी से कहते हैं कि केवल एक मानसिक रूप से विकृत व्यक्ति ही औरंगजेब को आदर्श व्यक्ति मान सकता है,उन्हें नहीं लगता कि कोई भी मानसिक रूप से परिपक्व या बुद्धिमान व्यक्ति ऐसे क्रूर शासक को आदर्श मानेगा।
सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई वास्तव में ऐसा मानता है, तो उसे सबसे पहले अपने बेटे का नाम औरंगजेब रखना चाहिए तो उसे औरंगजेब द्वारा जिस तरह से अपने पिता शाहजहां के साथ व्यवहार किया गया है,उसी तरह का व्यवहार होने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।
औरंगजेब के बारे में शाहजहां द्वारा लिखे गए अपने लेखों का हवाला देते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमें दूसरों से औरंगजेब के बारे में क्यों सुनना चाहिए, जबकि शाहजहां ने खुद अपनी जीवनी में लिखा है कि किसी का बेटा औरंगजेब जैसा दुष्ट नहीं होना चाहिए।तुझसे अच्छा तो वो हिन्दू है, जो जीते जी तो अपने बुजुर्ग मां बाप की सेवा करता है और मरने के बाद वर्ष में एक बार श्राद्ध और तर्पण के जरिए अपने पितरों को जल देता है। तुझ जैसे कम्बख्त ने तो मुझे एक-एक बूंद जल के लिए तरसाया।
सीएम योगी ने कहा कि औरंगजेब ने शाहजहां को आगरा के किले में कैद कर दिया था और उसे हर 24 घंटे में केवल एक छोटा घड़ा पानी दिया, जिससे उसकी धीमी और दर्दनाक मौत हो गई।सीएम ने कहा कि भगवान औरंगजेब को मानने वालों को भारत के सच्चे नायकों का सम्मान करने और इस जमीन पर क्रूरता करने वालों को अपना आदर्श मानने से रोकने की सद्बुद्धि दे। सीएम का कहना था कि यह एक नया भारत है और दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने का लक्ष्य रखता है।
सीएम योगी ने कहा कि जब हम भारत की आस्था की बात करते हैं तो हमें याद रखना चाहिए कि भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले को अंतत: डूबना ही पड़ा है। उसके लिए इस धरती पर कोई जगह नहीं बचेगी। ऐसे लोगों की बड़ी दुर्गति हुई है, क्योंकि सनातन धर्म की परंपरा तो साक्षात जगतनियंता की सृष्टि है।
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के इस आयोजन की बात करें तो संस्कृति भी सभ्यता की माध्यम बन सकती है, ये हमने सिद्ध किया। बिना भेदभाव के आस्था आजीविका का आधार बन सकती है। हजारों की संख्या में टैक्सी और बस चालक हैं या फिर हवाई जहाज का पायलट, व्यापारी, कर्मचारी हैं, कोई किसी की जाति नहीं देख रहा है।जहां तक भारत की सनातन परंपरा पर सवाल उठाने वालों के नजरिए की बात करें तो ऐसे लोगों को उसकी दुर्गति भी देखनी चाहिए।
मानसिक रूप से विकृत व्यक्ति ही औरंगजेब को अपना आदर्श बनाएगा। मुझे नहीं लगता है कि दिमागी तौर पर परिपक्व, बुद्धिमान व्यक्ति औरंगजेब जैसे क्रूर व्यक्ति को अपना आदर्श मानता हो। अगर यह सच है कोई व्यक्ति अपने पूरे विवेक के साथ ऐसा करता है तो उसे सबसे पहले अपने बेटे का नाम औरंगजेब ही रखना चाहिए। साथ ही औरंगजेब ने जो शाहजहां के साथ किया, उसके लिए भी तैयार होना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि ये नया भारत है,जो देश की आस्था का सम्मान करना जानता है,नया भारत खुद को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर स्थापित करना भी जानता है।सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत विकसित भारत बनने की दिशा में अग्रसर हो चुका है,विश्व के कल्याण का मार्ग यहीं से प्रशस्त होकर गुजरेगा।
सीएम योगी ने कहा कि भारत के अंदर इसकी आस्था को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों को जबाव देना भी जानता है। सीएम ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनना और 2025 में महाकुंभ का आयोजन होना इस बात का उदाहरण है कि ऐसे तत्वों को आने वाले वक्त में ऐसे और उदाहरण देखने को मिलेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि हाल ही में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने बहुत ही महत्वपूर्ण बयान दिया था कि अगर मेरे डीएनए की जांच होगी तो मेरा भारतीय डीएनए होगा। भारत की बुराई करने वालों को अपने डीएनए की जांच करके बोलना चाहिए। विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करना बंद करें। अन्यथा संभल जैसा सच सामने आएगा तो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगे। सीएम ने कहा कि संभल के बारे में मैं एक बात कहूंगा,मैं एक योगी हूं और सभी मत,मजहब,पंथ और संप्रदाय का सम्मान करता हूं, मैं किसी से भेदभाव नहीं करता,लेकिन
जबरन किसी पर कब्जा करके उसकी आस्था को ठेस पहुंचाएं ये स्वीकार्य नहीं है।