संभल सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा,पिता ने कहा- सरकार बेटे को सुरक्षा दे


संभल सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा,पिता ने कहा- सरकार बेटे को सुरक्षा दे

धनंजय सिंह | 13 Mar 2025

 

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल सीओ अनुज चौधरी अपने बयान से सुर्खियों में छाए हैं। सीओ के बयान पर जमकर सियासत हो रही है।इसी बीच सीओ अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने उनकी जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। बृजपाल ने कि विपक्षी दलों के नेताओं के बड़बोलेपन को पाकिस्तान की आईएसआई भी नोटिस कर रही है।ऐसे में उनके बेटे की जान को खतरा पैदा हो गया है।

चौधरी बृजपाल सिंह ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी करारा जवाब दिया है। बृजपाल ने कहा कि लफंडर वो नहीं होता जो देश के मान और सम्मान की बात करे,बल्कि लफंडर वो होता है जो शराब घोटाले में जेल गया और पूरी दिल्ली को बेचकर खा गया।बृजपाल ने कहा कि संजय सिंह जैसे लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

बताते चलें कि संभल सीओ अनुज चौधरी ने एक होली और 52 जुमा वाला बयान दिया था।बयान में अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से आग्रह किया था कि घर में नमाज पढ़ लें या बाद में नमाज पढ़ें।अनुज चौधरी के बयान पर आप नेता संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी थी। संजय सिंह ने कहा था कि वह लफंडर टाइप का सीओ है।

चौधरी बृजपाल सिंह ने कहा कि इन नेताओं की बातें आईएसआई पाकिस्तान तक जा रही हैं और उग्रवादी इसे नोटिस कर रहे हैं। बृजपाल ने कहा कि कोई ऐसे ही अर्जुन अवार्डी नहीं हो जाता,किसी लफंडर को यह सम्मान नहीं मिलता।राष्ट्रपति किसी लफंडर को सम्मानित नहीं करते। 

बृजपाल ने कहा कि संभल का कोई भी मुसलमान उनके बेटे को गलत नहीं बता रहा, बल्कि सभी कह रहे हैं कि सीओ साहब ने अच्छी बात कही है।इसके बाद लोगों ने अपनी नमाज का भी टाइम बदल दिया,लेकिन राजनीति चमकाने के लिए ये लोग संभल में फिर से झगड़ा कराना चाहते हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved