आप सरकार में बसों में आई कमी,हुआ घाटा, सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में पेश की डीटीसी कैग रिपोर्ट


आप सरकार में बसों में आई कमी,हुआ घाटा, सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में पेश की डीटीसी कैग रिपोर्ट

मनोज बिसारिया | 24 Mar 2025

 

नई दिल्ली।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को विधानसभा में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट में पेश की।रिपोर्ट में परिचालन संबंधी अक्षमताओं और वित्तीय घाटे के बारे में विस्तार से बताया गया,जिससे पिछली आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना हुई।

रिपोर्ट डीटीसी के प्रमुख परिचालन और वित्तीय पहलुओं का मूल्यांकन करती है।अक्षमताओं और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की ओर इशारा करती है।यह प्रबंधन,राजस्व सृजन, परिचालन स्थिरता और सार्वजनिक परिवहन नीतियों के पालन की जांच करती है। 

सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद भाजपा विधायक हरीश खुराना ने पिछली आप सरकार की आलोचना की।आप पर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के कुप्रबंधन का आरोप लगाया, जिसके परिणास्वरूप वित्तीय घाटा हुआ और डीटीसी की बसों में कमी आई। हरीश खुराना ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के अधीन डीटीसी लाभदायक थी,लेकिन आप के शासन में निगम का कुल घाटा बढ़कर 8498.33 करोड़ रुपये हो गया, जो आप के कार्यकाल में 5000 करोड़ रुपये बढ़ गया। 

राजस्व में गिरावट पर प्रकाश डालते हुए भाजपा विधायक हरीश खुराना ने कहा कि डीटीसी की परिचालन आय आप के सत्ता में आने के समय 914 करोड़ रुपये से घटकर 558 करोड़ रुपये रह गई। हरीश खुराना ने वित्तीय अनियमितताओं का भी आरोप लगाया और सवाल किया किया कि आप सरकार ने 225 करोड़ रुपये किराया वसूले बिना डीटीसी की 3.18 लाख वर्ग मीटर जमीन निजी क्लस्टर बसों को क्यों आवंटित की।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved