पूर्व सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से भ्रष्ट तरीके से जीता चुनाव, दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस


पूर्व सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से भ्रष्ट तरीके से जीता चुनाव, दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

संध्या त्रिपाठी | 26 Mar 2025

 

नई दिल्ली। केंद्र शासित राज्य दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को उस याचिका पर नोटिस जारी किया है,जिसमें हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान कथित भ्रष्ट आचरण के आधार पर उनके निर्वाचन को चुनौती दी गई है।जस्टिस ज्योति सिंह ने निर्वाचन आयोग, दिल्ली पुलिस और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को भी नोटिस जारी किया है।कालकाजी विधानसभा से आतिशी ने चुनाव जीता था।अदालत ने प्रतिवादियों से याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा तथा सुनवाई की तारीख 30 जुलाई तय की।

चुनाव के सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का आदेश

निर्वाचन आयोग के वकील और निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कानून के अनुसार उन्हें चुनाव याचिका में पक्ष नहीं बनाया जा सकता।अदालत ने कहा कि उन्हें अपने जवाब में अपनी आपत्तियां दर्ज कराने की छूट होगी।इस बीच अदालत ने निर्वाचन आयोग, निर्वाचन अधिकारी और पुलिस को कालकाजी मंदिर के चुनाव के सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया।

जानें पूरा मामला

बता दें कि कालकाजी के निवासी याचिकाकर्ता कमलजीत सिंह दुग्गल और आयुष राणा ने आतिशी की चुनावी जीत को चुनौती देते हुए दावा किया है कि वह और उनके मतदान एजेंट भ्रष्ट आचरण में लिप्त थे।अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 जुलाई की तारीख तय की।अधिवक्ता टी सिंहदेव के माध्यम से दायर याचिका में चुनाव को अमान्य घोषित करने की मांग की गई है।

 वोट खरीदने के लिए रिश्वत देने का आरोप

आतिशी ने कालकाजी सीट पर भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को 3,521 मतों से हराया था।चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था और परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए गए थे। याचिका में आरोप लगाया गया है कि मतदान से एक दिन पहले चार फरवरी को आतिशी के करीबी सहयोगियों को विधानसभा क्षेत्र में पांच लाख रुपये नकदी के साथ पकड़ा गया था और वे सहयोगी आतिशी के पक्ष में मतदाताओं के वोट खरीदने के लिए रिश्वत देने के पूर्व सीएम आतिशी के निर्देशों पर काम कर रहे थे। आप नेता पर जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा I23 (I)(A) के तहत रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved