नवरात्र में बंद होनी चाहिए मीट और शराब की दुकानें,आप विधायक ने रेखा सरकार से की मांग


नवरात्र में बंद होनी चाहिए मीट और शराब की दुकानें,आप विधायक ने रेखा सरकार से की मांग

संध्या त्रिपाठी | 27 Mar 2025

 

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नवरात्रि के दौरान मीट और शराब की दुकानें बंद करने की मांग उठी है।सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक चौधरी जुबेर अहमद ने रेखा गुप्ता सरकार से मांग कि है कि नवरात्र में लोगों की आस्था का ध्यान रखते हुए मीट के साथ ही शराब के ठेके बंद होने चाहिए।बता दें कि इन दिनों दिल्ली विधानसभा बजट सत्र चल रहा है। 

शराब की दुकानें भी बंद होनी चाहिए

विधानसभा में पटपड़गंज के विधायक रविंदर नेगी और घोंडा के विधायक अजय महावर ने मांग की थी नवरात्र में मीट की सभी दुकानें बंद की जाए।इसके बाद सीलमपुर विधायक चौधरी जुबेर अहमद ने उस मांग में शराब के ठेके भी जोड़ दिया। 

आप विधायक ने रेखा सरकार से मांग की

सीलमपुर विधायक चौधरी जुबेर अहमद ने कहा कि किस व्यक्ति को क्या खाना है यह सरकार तय नहीं करती है।मीट से किसी की भावनाएं आहत होती है तो दुकानें बंद कर देनी चाहिए,लेकिन शराब से भी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है उसे भी बंद करना चाहिए,लेकिन सरकार ऐसा करेगी नहीं, क्योंकि ठेका बंद होने पर घाटा होगा।आप विधायक ने कहा कि मुद्दों की राजनीति होनी चाहिए।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved