आईजीआई से 16 अप्रैल से अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरना होगा महंगा, जानें कितनी बढ़ी यूजर डेवलपमेंट फीस


आईजीआई से 16 अप्रैल से अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरना होगा महंगा, जानें कितनी बढ़ी यूजर डेवलपमेंट फीस

मनोज बिसारिया | 29 Mar 2025

 

 
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है।यात्रियों को 16 अप्रैल से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यूजर डेवलपमेंट फीस में बड़ी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।यह बदलाव एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2029 तक के टैरिफ आर्डर का हिस्सा है।

एईआरए के अनुसार यह फैसला एयरपोर्ट के संचालन और विकास लागत को ध्यान में रखकर लिया गया है।अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर बढ़ा हुआ शुल्क लागू होगा तो वहीं घरेलू यात्रियों को राहत दी गई है।ये बदलाव दिल्ली से विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए टिकटों की कीमत को और बढ़ा सकता है। 

इकोनॉमी क्लास (अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान): यूडीएफ में 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। मौजूदा 129 रुपये की जगह अब 650 रुपये प्रति यात्री देना होगा।

बिजनेस क्लास (अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान): यहां 527 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है। यूडीएफ 129 रुपये से बढ़कर 810 रुपये प्रति यात्री हो जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय आगमन: इकोनॉमी क्लास के यात्रियों के लिए यूडीएफ 275 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 345 रुपये निर्धारित किया गया है।

घरेलू प्रस्थान: अच्छी खबर यह है कि घरेलू यात्रियों के लिए यूडीएफ में कोई बदलाव नहीं होगा। यह 129 रुपये पर बना रहेगा, क्योंकि ये यात्री एयरपोर्ट ट्रैफिक का 80 प्रतिशत हिस्सा हैं।

घरेलू आगमन: अब यहां 56 रुपये का यूडीएफ शुल्क लगेगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved