सीएम योगी की बरेली कॉलेज में कल जनसभा, 932 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात


सीएम योगी की बरेली कॉलेज में कल जनसभा, 932 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात

धनंजय सिंह | 31 Mar 2025

 

बरेली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मंगलवार को बरेली में रहेंगे।बरेली कॉलेज के मैदान में सीएम जनसभा करेंगे।इस दौरान वह जिले को 932 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। 132 विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।इस बीच नवाबगंज के अधकटा नजराना में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करने भी सीएम जा सकते हैं। वहां वह छात्र-छात्राओं से भी रूबरू होंगे। सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। 

 27 मार्च का कार्यक्रम निरस्त होने के बाद अब एक अप्रैल को सीएम योगी के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है।सीएम दोपहर में बरेली कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 507.44 करोड़ रुपये के 74 विकास कार्यों का लोकार्पण व 425.15 करोड़ रुपये के 58 नए कामों का शिलान्यास होना है।लोकार्पण मुख्य रूप से अटल आवासीय विद्यालय के अलावा रामगंगा नदी पर बने कैलाशमणि सेतु,बीडीए के प्रशासनिक भवन,शहर के चार प्रवेश द्वारों,बहेड़ी में राजकीय महाविद्यालय रिछा,स्टेडियम में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक व एसटीएफ की बरेली फील्ड यूनिट के कार्यालय भवन का होगा।वहीं शिलान्यास में पीडब्ल्यूडी और बीडीए के सड़क निर्माण कार्य,आरटीओ कार्यालय,बचपन डे-केयर सेंटर,मंदिरों के विकास कार्य और आयुर्वेद डिस्पेंसरी के काम शामिल हैं।

बरेली कॉलेज से ही सीएम योगी स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग जागरूकता अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।इस बीच अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र के साथ टूलकिट और चेक भी सौंपेंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सीएम योगी बरेली कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान सौ एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर बरेली समेत 18 जिलों के लिए रवाना करेंगे।रविवार को शासन द्वारा भेजी गई सौ नई एंबुलेंस का बिशप मंडल मैदान में पहुंचने का क्रम जारी रहा। वहीं स्वास्थ्य संबंधी अन्य घोषणाएं भी होने की संभावना है।

नाथनगरी में प्रवेश के समय स्वागत करने के लिए चारों द्वार तैयार हैं।मंगलवार को सीएम योगी के हाथों अलखनाथ, तपेश्वरनाथ,बनखंडीनाथ और महंत अवैद्यनाथ द्वार का लोकार्पण होना है।इसके साथ ही बीडीए की करीब 200 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास होना है।

रहपुरा जागीर में 113 हेक्टेयर जमीन पर प्रस्तावित बरेली एमएसएमई इंडस्ट्रियल टाउनशिप का मॉडल भी सीएम योगी देखेंगे।विकास प्राधिकरण ने प्रस्तावित योजना का मॉडल तैयार कर लिया है। इसमें 150 से अधिक उद्यमियों को भूखंड मिल सकते हैं। अब तक 750 से अधिक आवेदन आए हैं।

नवाबगंज के अधकटा नजराना गांव में लगभग 73.35 करोड़ रुपये की लागत से 15 एकड़ भूमि पर अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है। बरेली मंडल के श्रमिकों के मेधावी बच्चों को इसमें अपना भविष्य बनाने का अवसर मिलेगा। इसी सत्र से यहां पढ़ाई भी शुरु हो जाएगी। सीएम योगी इस विद्यालय को उद्घाटन कर सकते हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved