अमित शाह से सपा के बागी विधायकों ने की मुलाकात,अखिलेश ने मुलाकात पर कसा तंज


अमित शाह से सपा के बागी विधायकों ने की मुलाकात,अखिलेश ने मुलाकात पर कसा तंज

धनंजय सिंह | 02 Apr 2025

 

 लखनऊ।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से समाजवादी पार्टी के  बागी विधायक विनोद चतुर्वेदी,राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों चर्चा की।इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहे। 

इस दौरान सपा के बागी विधायक पार्टी छोड़ने के कारणों के बारे में विस्तार से बताया।साथ ही भविष्य की राजनीति के बारे में भी चर्चा की।सपा के बागी विधायकों की इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में योगी मंत्रिमंडल में होने वाले विस्तार को लेकर फिर से अटकलें शुरू हो गई हैं।

बता दें कि सपा से बगावत करने वाले विधायक बीते दिनों भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से मिलते रहे हैं, हालांकि इन बागी विधायकों को भाजपा में शामिल करने अथवा कोई अहम जिम्मेदारी देने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इससे बागी विधायक अपने सियासी भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

मंगलवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के साथ सपा के तीनों बागी विधायक ने केंद्रीय गृह मंत्री से मिलकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया।सपा ने भी अपने बागी विधायकों की सदस्यता खत्म कराने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।वहीं विधायकों की बगावत के बाद लोकसभा चुनाव में इसका खास असर देखने को नहीं मिला। चुनाव में भाजपा को मिली शिकस्त के बाद बागी विधायकों की उपयोगिता पर भी सवाल उठने लगे थे।

बागी विधायकों की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर समाजवादी पार्टी के‌ मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसते  हुए सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है।अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि जो अपने दर से दगा करता है, वो दर-दर भटकता है।अखिलेश यादव ने इस पोस्ट के माध्यम से शायराना अंदाज में बागी विधायकों की दिल्ली में गृह मंत्री से हुई मुलाकात पर तंज कसा। बता दें कि अखिलेश यादव इस बगावत के बाद विधायकों से नाराज चल रहे हैं।अखिलेश कई बार बागी विधायकों को वापस नहीं लेने का बयान भी दे चुके हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved