नल बना लोगों के आकर्षण का केंद्र,देखने और सेल्फी लेने के लिए पहुंचते हैं लोग


नल बना लोगों के आकर्षण का केंद्र,देखने और सेल्फी लेने के लिए पहुंचते हैं लोग

धनंजय सिंह | 03 Apr 2025

 

 
लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ का ये जादुई नल इस समय सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर इस जादुई नल की खूब रील्स वायरल हो रही है।इसे देखने के लिए लोग दूर दराज से यहां पहुंच रहे हैं।यह नल राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर लगा हुआ है,इसे जल जीवन मिशन ने लगवाया है,यह जादुई नल वाकई में बहुत खूबसूरत है,इसमें पानी कहां से आता है ये नहीं दिखता है।नल का कोई कनेक्शन भी नहीं है फिर भी इससे पानी गिरता हुआ दिखता है।इस नल के नीचे एक घड़ा है जो भरता भी नहीं है।

जादुई नल बना आकर्षण का केंद्र

राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर लगा यह जादुई नल राजधानी के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है,हर कोई इस नल को अपने कैमरे में कैद करना चाहता है।दिन भर इस जादुई नल को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है।भीड़ सुबह से रात 12 बजे तक लगातार लगी रहती है।लोग अपने पूरे परिवार के साथ पहुंच कर इस जादुई नल को देखने का लुफ्त उठा रहे हैं।

सेल्फी लेने की लगी होड़

इस जादुई नल की चर्चा तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े जोर-शोर से हो रही है।इस नल की कई सारी रील्स भी है, जो जमकर वायरल हो रही है।यही रील्स देखकर लोग 1090 चौराहे पहुंच रहे हैं और इस नल के साथ फोटो और सेल्फी ले रहे हैं।जादुई नल के दीवाने लोग लाइन लगाकर इसके साथ फोटो खींच रहे हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved