सीएम योगी ने भू-माफियाओं को दी चेतावनी,कहा- यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी


सीएम योगी ने भू-माफियाओं को दी चेतावनी,कहा- यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी

धनंजय सिंह | 03 Apr 2025

सीएम योगी ने भू-माफियाओं को दी चेतावनी,कहा- यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी

 जगह-जगह वक्फ के नाम पर कब्जे किए गए,सीएम योगी ने लगाया आरोप

प्रयागराज।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को श्रृंगवेरपुर धाम पहुंचे।यहां पर सीएम ने करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।भगवान राम और निषादराज के मिलन की धरती श्रृंगवेरपुर धाम को सीएम ने 579 करोड़ रुपये की 181 परियोजनाओं की सौगात दी। 

इसके पूर्व सीएम ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर निषादराज और भगवान राम के मिलन की पावन धरती को प्रणाम किया।सीएम ने निषाद राज उद्यान में अयोध्या शोध संस्थान द्वारा राजा निषाद और श्रीराम से जुड़ी कथाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।ग्रामीण पर्यटन के अंतर्गत प्रशिक्षित समूह की महिलाओं द्वारा मूंज से उत्पादों ओडीओपी की प्रदर्शनी को भी देखा। 

सीएम योगी ने श्रृंगवेरपुर में भगवान श्री राम और निषाद राज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सीएम ने कहा कि निषाद राज पार्क भगवान राम व निषाद राज की मित्रता का भव्य स्मारक है। सीएम योगी ने पार्क का निरीक्षण किया और कहा कि हजारों वर्ष पहले इसी पावन धरा पर भगवान राम ने कदम रखा था। निषाद राज ने मित्रता का धर्म निभाते हुए भगवान राम को गंगा पार कराई और चित्रकूट तक उनका साथ दिया। आज वही मित्रता बीजेपी और निषाद पार्टी के बीच दिख रही है। यह इतिहास फिर दोहराया जा रहा है।

श्रृंगवेरपुर को आध्यात्मिक और पर्यटन केंद्र बनाने की घोषणा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जहां भगवान राम ने रात्रि विश्राम किया था,वहां घाटों का निर्माण और सुंदरीकरण होगा। महर्षि श्रृंगी और माता शांता के मंदिर का जीर्णोद्धार, संस्कृत विद्यालय, और विद्युत शोध गृह भी बनाया जाएगा। सीएम ने पार्क के रखरखाव और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाओं के निर्देश दिए। इस दौरान सीएम योगी ने निषाद समुदाय के उत्थान के लिए कई योजनाओं की सौगात दी। सीएम ने निषाद राज वोट सब्सिडी योजना के तहत 1100 नाविकों को 3.20 करोड़ रुपये, मत्स्य संपदा योजना के तहत 1400 मत्स्य पालकों को 20 करोड़ रुपये और किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 138 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए।

सीएम योगी ने कहा कि पहले यह पैसा बिचौलियों के पास जाता था,लेकिन अब डबल इंजन की सरकार इसे सीधे लाभार्थियों तक पहुंचा रही है। सीएम ने प्रशासन को निषाद समुदाय के लिए सीएनजी नौकाएं और रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड पर गुरुवार को सीधा हमला करते हुए इस पर भूमि अतिक्रमण करने का आरोप लगाया और इस बात पर जोर दिया कि सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर इसका मनमाना दावा ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।साथ ही बुधवार को लोकसभा में पारित किए गए वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 की आवश्यकता का समर्थन किया।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के दौरान वक्फ बोर्ड मनमाना बयान दे रहा था कि जमीन उनकी है और सवाल किया कि क्या बोर्ड भू-माफिया बोर्ड है।

श्रृंगवेरपुर में निषादराज गुहा जयंती के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज जैसी पौराणिक जगह को अपनी पहचान मिले,क्योंकि उनके लिए उनका वोट बैंक महत्वपूर्ण था,वक्फ के नाम पर उन्होंने प्रयागराज और अन्य शहरों में भी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी।जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे, तब वक्फ बोर्ड मनमाना बयान दे रहा था कि प्रयागराज में कुंभ की जमीन भी वक्फ की जमीन है। वक्फ बोर्ड की आलोचना करते हुए सीएम ने कहा कि जिनके मन में राष्ट्र के प्रति निष्ठा नहीं, वे महाकुंभ जैसा आयोजन नहीं कर सकते।

सीएम योगी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार के तहत इस तरह के अतिक्रमण हटा दिए गए हैं और माफियाओं को उत्तर प्रदेश से बाहर खदेड़ दिया गया है।सीएम ने कहा कि निषाद राज से जुड़ी पवित्र भूमि समेत कई जगहों पर वक्फ के नाम पर अतिक्रमण किया गया,लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।उनकी आपत्तियों के बावजूद भव्य और दिव्य कुंभ मेले का आयोजन किया गया। सीएम ने वक्फ बोर्ड की कथित अनियमितताओं के खिलाफ विधायी कार्रवाई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी सराहना की।

सीएम योगी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के आभारी हैं कि उन्होंने वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाई है। इस मुद्दे को हल करने वाला एक महत्वपूर्ण विधेयक पहले ही लोकसभा में पारित हो चुका है और अब इसे राज्यसभा में भी पारित किया जाएगा।वक्फ (संशोधन) विधेयक बुधवार को लोकसभा में पारित हो गया और बृहस्पतिवार को राज्यसभा में प्रस्तुत किया गया। सीएम ने कहा कि राज्य अब अवैध दावों को बर्दाश्त नहीं करेगा और राष्ट्रीय हित को पहले स्थान पर रखना होगा,जो लोग राष्ट्र के प्रति वफादार हैं, वे हमेशा अपना रास्ता खोज लेंगे।

सीएम योगी कहा कि महाकुंभ 2025 ने देश-प्रदेश को बहुत कुछ दिया।इतना बड़ा आयोजन सनातन धर्मावलंबी और राम भक्त ही कर सकते हैं,जिनके मन में राष्ट्र के प्रति निष्ठा नहीं है, वे ही इतना बड़ा आयोजन नहीं कर सकते। सीएम ने कहा कि हमारा प्रयागराज अब सामान्य रूप से इलाहाबाद नहीं रहा। अब यह प्रयागराज हो गया है। प्रयागराज का मतलब महामिलन स्थल,जो लोग प्रयागराज की पहचान को छिपाते थे, वे नहीं चाहते थे कि इस पौराणिक नगर को एक पहचान मिले क्योंकि उनके लिए उनका वोट बैंक महत्वपूर्ण था।

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ ने यहां के लोगों को देश दुनिया में पहचान और सम्मान दिलाया है। व्यक्ति को पहचान और सम्मान मिल जाए तो इससे बढ़कर कुछ नहीं होता। पिछली सरकारें इस पहचान को समाप्त कर रही थीं। उत्तर प्रदेश को माफियाओं को हवाले कर रही थीं और हर जिले में एक माफिया विकसित कर रही थीं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved