अयोध्या।मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में राम जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर अयोध्या पूरी तरह से सज संवर कर तैयार है।कल भव्यता के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। रामनगरी में 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।प्रशासन द्वारा सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
4 अप्रैल से जारी है धार्मिक अनुष्ठानों का दौर
राम मंदिर परिसर में प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर धार्मिक अनुष्ठानों का दौर 4 अप्रैल से शुरू हो गया है। रामनगरी के सभी मठ मंदिरों को सजाया गया है।कल देश विदेश से आए हुए श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव में शामिल होंगे। बता दें कि विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ के दौरान रोजाना 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रामनगरी आ रहे थे। 45 दिनों में पौने दो करोड़ श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य प्रभु श्रीराम का दर्शन किया था।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के दिन श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुगमता के साथ दर्शन कराने के लिए आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार और कमिश्नर गौरव दयाल खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे हैं।श्रद्धालुओं को रामनगरी में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गयी हैं।रामनगरी को जोन और सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है,कई जगह होल्डिंग एरिया बनाया गया है ताकि भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा और वहीं से धीरे-धीरे श्रद्धालुओं को छोड़ा जायेगा ताकि श्रद्धालु आसानी से अपने आराध्य प्रभु ऊका दर्शन कर सकें।
सूर्य तिलक का इंतजार
राम जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं को बड़ी बेसब्री से सूर्य तिलक का इंतजार हैं।कल रविवार दोपहर ठीक 12 बजे प्रभु श्रीराम का सूर्य तिलक होगा। प्रभु श्रीराम के कुल देवता भगवान सूर्य भी जन्मोत्सव में 4 मिनट मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का 4 मिनट तक सूर्य तिलक करेंगे।
सुबह 9.30 बजे से अभिषेक
रविवार कल सुबह 9:30 बजे से प्रभु श्रीराम का अभिषेक शुरू होगा। 10:30 बजे पट बंद कर प्रभु श्रीराम का श्रृंगार का कार्यक्रम, 10:50 बजे प्रभु श्रीराम का अभिषेक और श्रृंगार दर्शन होगा।इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। 11:50 बजे पट बंद होगा और भोग की तैयारी होगी। इसके बाद बाद वो पल आयेगा,जिसका पूरे विश्व को इंतजार होगा,जब दोपहर में ठीक 12 बजे प्रभु श्रीराम का जन्म होगा। उसके बाद सूर्य तिलक और प्राकट्य की आरती होगी। इसी दौरान 56 भोग लगाया जायेगा।
ड्रोन से श्रद्धालुओं पर सूरयू के जल का होगा छिड़काव
इस भव्य आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं पर सरयू नदी से पानी छिड़कने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य आयोजन के निर्देश दिए हैं। राम जन्मोत्सव में पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े,इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है। राम जन्मोत्सव के दिन 18 घंटे तक प्रभु श्रीराम का श्रध्दालु दर्शन करेंगे।
राम जन्मोत्सव के दिन रामनगरी में होगी खास तैयारियां
श्रध्दालुओं को राहत देने के लिए नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने के साथ चटाई बिछाई जाएगी,साझा अस्थायी शिविर स्थापित किए जाएंगे और 243 स्थानों पर पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अयोध्या नगर निगम ने रामनगरी में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए मशीनरी से लैस एक डेडिकेटेड टीम को तैनात किया है,जो इस इस भव्य समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को और भी बढ़िया बनाने की दिशा में काम करेंगे।बता दें कि रामनगरी में रामनवमी मेला 4, 5 और 6 अप्रैल को लगेगा।राम मंदिर सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा। इन तीन दिनों में प्रभु श्रीराम के दर्शन अवधि में बदलाव करने की तैयारी है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें।
सीसीटीवी से निगरानी
रामनगरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।सीसीटीवी,ड्रोन कैमरे और आधुनिक सुविधाओं से रामनगरी की निगरानी की जा रही है।इसके लिए बाकायदा कंट्रोल रूम बनाया गया हैं और वहीं से रामनगरी की सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाती है। किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध इनपुट मिलता है तो तत्काल कन्ट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करती है।