राणा सांगा पर अपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन की मुश्किलें बढ़ीं,कोर्ट में याचिका दायर


राणा सांगा पर अपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन की मुश्किलें बढ़ीं,कोर्ट में याचिका दायर

धनंजय सिंह | 06 Apr 2025

 

अलीगढ़।समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वार संसद में महाराणा सांगा पर की अपत्तिजनक टिप्पणी पर क्षत्रिय समाज आक्रोशित है।इसी क्रम में शनिवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा सपा सांसद के खिलाफ याचिका दायर की गई है। याचिका में अपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुकदमे का अनुरोध किया गया है।इस मामले में अदालत 11 तारीख सुनवाई करेगी।

यह याचिका अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक राजेश चौहान की ओर से अधिवक्ता सतीश कुमार सिंह द्वारा दायर की गई है।याचिका में कहा गया है कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने सदन में 21 मार्च को बाबर व राणा सांगा से जोड़कर विवादित बयान दिया है। इससे क्षत्रिय समाज आहत है। यह बयान समाज में विघटन करने, सपा व खुद को राजनीतिक व आर्थिक लाभ पहुंचाने की दृष्टि से दिया गया।इस बयान के लिए सपा सांसद ने बाबरनामा को आधार बनाया है।मगर वह भी गलत है। 

याचिका में कहा गया है कि एसवी कॉलेज के इतिहास विभाग के प्रोफेसर विवेक सिंह सेंगर ने तथ्य एकत्र किए हैं।उन्हें पढ़कर साफ होता है कि सांसद ने इतिहास नहीं पढ़ा।बाबर को भारत कौन लाया,इस तथ्य को याचिका में अदालत में पेश करने को भी कहा गया है।

एडवोकेट सतीश कुमार सिंह के अनुसार मामले में फौजदारी के तहत मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है,जिसमें 11 अप्रैल तारीख मुकर्रर की गई है। 

इस दौरान गोपाल सिंह राणा, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह, तेजवीर सिंह चौहान, आचार्य भरत तिवारी, विवेक प्रताप सिंह, विकास राजपूत, भानु प्रताप सिंह आदि साथ रहे।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved