यह चादर-फादर का नहीं,सनातनियों का देश है: महंत राजूदास 


यह चादर-फादर का नहीं,सनातनियों का देश है: महंत राजूदास 

धनंजय सिंह | 06 Apr 2025

 

औरैया।अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास शनिवार को तहसील क्षेत्र के कस्बा आजाद नगर अजीतमल निवासी भारतीय किसान संघ के जिलामंत्री मंजुल के निवास पर पहुंचे।यहां राजूदास का स्वागत सम्मान कार्यक्रम हुआ। इसके बाद राजूदास बाबरपुर अजीतमल के मंदिरों का भ्रमण किया।इस दौरान अजीतमल ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे ने राजूदास से आशीर्वाद भी लिया।

बाबरपुर अजीतमल का नाम सुन अचंभा जताते हुए महंत राजूदास ने कहा कि यह चादर-फादर का देश नहीं,सनातनियों का देश है।बाबरपुर का नाम बदले जाने की मांग भी की।

राजूदास ने कहा कि उनके विरोध पर कई नाम बदले भी गए हैं। उन्होंने कहा कि बाबरपुर नाम देखकर अचंभा लगा।यह सनातनियों का देश है।बाबरपुर जैसा नाम इस देश में नहीं होना चाहिए। इसके नाम परिवर्तन की मांग प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखेंगे। 

इस मौके पर मंजुल पांडे, ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे, नीरज त्रिपाठी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला संयोजक पर्यावरण, अंकित एबीवीपी अयोध्या संगठन मंत्री, अतुल पूर्व नगर कार्यवाह आर एस एस, विमल पांडे, दीपक सेंगर, सत्या सेंगर, आशुतोष पांडे, अमन दीक्षित, सिद्धांत विक्रम सह खंड कार्यवाह, प्रशांत दुबे, सत्यम अवस्थी, लव कुश तिवारी, उमंग पोरवाल, गोपाल गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved