कोरोना की मार से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका ही है। यहां के सभी 50 राज्यों में लॉकडाउन भी जारी है। अब इसको हटाने का प्लान ट्रंप ने साझा किया है।
सूत्र | 17 Apr 2020
वाशिंगटन। कोरोना का सितम पूरी दुनिया पर छाया है। दुनिया की सबसे बड़ी ताक़त अमेरिका भी इससे अछूता नहीं है।कोरोना महामारी से जूझ रहे अमेरिका के सभी 50 राज्यों में लॉकडाउन जारी है। अमेरिका को इस महामारी से जंग की बड़ी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। वह न सिर्फ इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है बल्कि वहां पर इसकी वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी सबसे अधिक है। यहां 6,78,210 लोग संक्रमित हैं और अब तक 34641 मरीजों की जान इस महामारी के कारण जा चुकी है।
17 अप्रैल तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 2190303 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 147027 मरीजों की मौत इसकी वजह से हो चुकी है। इन सभी के बावजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दावा कर रहे हैं कि अमेरिका में महामारी का सबसे बुरा दौर बीत चुका है। वहीं दूसरी तरफ ट्रंप आने वाले दिनों में लॉकडाउन को खोलने की भी बात कर रहे हैं। इसको तीन चरणों में किया जा सकता है, जिसके लिए गवर्नर स्वतंत्र होंगे। ट्रंप ने इस योजना का नाम Opening Up America Again दिया है। आपको बता दें कि अमेरिकी कानून के मुताबिक किसी भी आपात स्थिति में राज्य के गवर्नरों को ये अधिकार है कि वे अपने यहां पर लॉकडाउन लागू कर सकते हैं। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति को पूरे देश में लॉकडाउन करने का अधिकार नहीं है। राष्ट्रपति केवल बाहर से आने वाले यात्रियों को प्रतिबंधित करने का अधिकार रखता है। लॉकडाउन को हटाने और कोरोना वायरस के प्रकोप की के बारे में जानकारी देते समय राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने दुनिया के मुकाबले सबसे तेजी और सबसे सटीक जांच प्रणाली विकसित की है। उनके मुताबिक अमेरिका में अब तक कोरोना की 48 विभिन्न जांच को मंजूरी दी जा चुकी है। इसके अलावा कोरोना की जांच की क्षमता को बढ़ाने के लिए तीन सौ कंपनियों और लैब काम कर रही हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने लॉकडाउन को लेकर जो तीन चरण तैयार किए हैं उसके पहले चरण में जो चीजें खोलने की इजाजत दी जाएगी उनमें ये सुनिश्चित किया जाएगा कि व्यक्तियों से आपसी के नियमों को सख्ती से लागू करवाया जा सके। इसके दूसरे चरण जरूरी ऑफिसों को खोलने की इजाजत दी जाएगी। इसके नतीजों को देखते हुए तीसरे चरण में छूट का दायरा और बढ़ाया जाएगा। ट्रंप का ये भी कहना है कि सभी राज्य अपनी स्थिति का आकलन करने के बाद अलग अलग समय पर पाबंदियां हटाना शुरु करेंगे।
इस बीच अमेरिका में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित न्यूयॉर्क में गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने लॉकडाउन की समय सीमा को 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि उनका ये भी कहना है कि बीते कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। इस बीच उन्होंने वहां के होटलों के कमरों का इस्तेमाल क्वारंटीन के लिए करने की योजना है।
नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश,18 की मौत,उड़ान भरने के दौरान रनवे पर फिसलने से हुआ हादसा
पाक सरकार ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर बैन लगाने का लिया फैसला
चीन में फैल रही है रहस्यमयी बीमारी
पाक में मस्जिद में आत्मघाती हमला, अब तक 28 की मौत
भारत और तालिबान में हुयी बातचीत, तालिबान ने मानी भारत की शर्तें
निहत्थे लोगों पर तालिबान ने बरसाईं गोलियाँ, कई मरे
पाक में फिर तोड़ी गई महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा
ब्रिटेन अब आया पहाड़ तले !
इस्लामिक जगत को उइगर मुसलमानों का दर्द क्यों नहीं दिखता?
पाक में विमान हादसा, घनी आबादी क्षेत्र में गिरा विमान
फंडिंग रूकने से गरीब देशों के स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभावित होंगे
कोरोना से त्रस्त दुनिया, अमेरिका ने लॉकडाउन हटाने का बनाया प्लान
न्यूरो वैज्ञानिक ने रिसर्च पेपर में उठाया दवाओं के परीक्षण में लैंगिक भेदभाव का मुद्दा
आईओसी ने अमेरिकी दूतावास को यरुशलम ले जाने की निंदा की
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved