बसपा सरकार में मंत्री रहे दददू को अखिलेश ने‌ सपा की  दिलाई सदस्यता,सुमन के बहाने सीएम योगी पर साधा निशाना


बसपा सरकार में मंत्री रहे दददू को अखिलेश ने‌ सपा की  दिलाई सदस्यता,सुमन के बहाने सीएम योगी पर साधा निशाना

धनंजय सिंह | 07 Apr 2025

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में 2007 में मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने आज सोमवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में दद्दू प्रसाद ने सपा का दामन थामा।दद्दू प्रसाद मौजूदा समय सामाजिक परिवर्तन मिशन के राष्‍ट्रीय संयोजक थे।दद्दू प्रसाद के अलावा कई अन्‍य महत्‍वपूर्ण नेताओं ने सोमवार को सपा की सदस्‍यता ली। 

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है,सपा में बड़ी संख्‍या में लोग सदस्‍यता ले रहे हैं।ये सभी साथी पीडीए,देश के संविधान और अर्थव्‍यवस्‍था को बचाने की लड़ाई में साथ देने, किसानों और बहुजन समाज के लोगों को सम्‍मान दिलाने के लिए साथ आए हैं।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस की। अखिलेश ने वक्फ बिल और राणा सांगा विवाद पर प्रदेश की योगी सरकार की कड़ी आलोचना की।अखिलेश ने 2027 में योगी सरकार की विदाई का दावा करते हुए कहा कि दो साल बाद जब बीजेपी की सरकार चली जाएगी, तो गरीबी खत्म हो जाएगी।

अखिलेश यादव ने पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के घर हुए हमले को लेकर कहा कि यदि सांसद के साथ कोई घटना होती है तो कोई और नहीं मुख्‍यमंत्री खुद जिम्‍मेदार हैं।अखिलेश यादव हिटलर का नाम लेते हुए कहा कि जिस तरह उस जमाने में ट्रूपर्स होते थे उसी तरह इन लोगों ने हिडेन अंडर ग्राउंड फौज तैयार की है,जो समय -समय पर लोगों को अपमानित कर रही है। थानों-तहसीलों में अपमानित कर रही है।

भाजपा पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग अपनी योजनाओं को बताने में कभी नहीं थकते।आज मुद्रा योजना के 10 साल पूरे हो रहे हैं,लेकिन इतने सालों में इस योजना ने कोई प्रभाव नहीं छोड़ा है। अखिलेश यादव ने मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर भाजपा से 10 सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपा आंकड़े बहुत बताती है,लेकिन आंकड़े कहां से आए ये नहीं बताती।

अखिलेश यादव ने पूछा कि क्‍या सच में मुद्रा योजना के तहत 52 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना का पैसा मिला।यदि यह सत्‍य है तो मुद्रा ऋण लेने वालों यदि 2 लोगों को भी रोजगार दिया तो देश में बेरोजगारी शून्‍य होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि मुद्रा योजना और बेरोजगारी के आंकड़ों में विसंगति नज़र आती है।दोनों ही आंकड़े सरकारी हैं।मुद्रा योजना या बेरोजगारी,दोनों में से किसके आंकड़े गलत हैं। मुद्रा योजना लोन के तहत 33 लाख करोड़ रुपए किसके खाते में गए हैं।

प्रेस वार्ता में अलग-अलग मुद्दों और सवालों पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब से भाजपा अयोध्या हारी है तब से अमर्यादित टिप्पणी करने लगी है।अखिलेश ने कहा कि अमेरिका की तरह सरकार क्या चीन पर पाबंदी लगाएगी। अखिलेश ने कहा कि यूपी में सपा की सरकार बनने पर लोकभवन में कुछ और मूर्तियां अटल जी के साथ लगेंगी।मंत्री संजय निषाद पर एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि वे किसी कन्‍फ्यूजन में न रहें।भाजपा में उन्‍हें ऐसे जकड़ लिया गया है कि अपना स्वाभिमान छोड़ना पड़ा है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved