मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया को राणा नोटिस,10 लाख का मुचलका भरने का आदेश


मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया को राणा नोटिस,10 लाख का मुचलका भरने का आदेश

धनंजय सिंह | 07 Apr 2025

 

लखनऊ।वक्फ बिल को लेकर घमासान मचा हुआ,ये घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।वक्फ बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पास हो चुका है,इसको राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल चुकी है।वक्फ बिल खिलाफ अब 10 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर हो चुकी हैं,इसके बाद भी विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है।यूपी में विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला भी जारी है।

मुजफ्फरनगर में 300 प्रदर्शनकारियों को 2-2 लाख का बांड भरने का आदेश कोर्ट ने दिया है। लखनऊ में मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को पुलिस ने‌ नोटिस जारी किया गया है।नोटिस में लिखा हुआ है कि सुमैया राणा की तरफ से शांति भंग की पूर्ण संभावना बनी हुई है।नोटिस में कहा गया है कि क्यों ना शांति बनाए रखने के लिए उनसे 10 लाख के निजी बॉन्ड और 10-10 लाख की दो जमानत ली जाए।बता दें कि सुमैया राणा वक्फ बिल का विरोध कर रही हैं,सुमैया को ये नोटिस पुलिस की तरफ से व्हाट्सएप पर भेजा गया है।

पुलिस की तरफ से भेजे गए नोटिस में 10 लाख के मुचलके की बात कही गई है।इस मुचलके के खिलाफ सुमैया राणा कोर्ट जाने की तैयारी में हैं।माना जा रहा है कि पुलिस के इस आदेश को सुमैया कोर्ट में चुनौती देंगी। सुमैया के अलावा उजमा परवीन और महेंद्र यादव को भी नोटिस दिया गया है।

बता दें कि मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा का नाता समाजवादी पार्टी से है।सुमैया खासी एक्टिव नजर आती हैं। सुमैया इस समय सपा की एक प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।सुमैया अपने बयानों और विरोध प्रदर्शनों के कारण खासी सुर्खियों में बनी रहती हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved