खौफ में 1 घंटे बंद रहा पाकिस्तान का शेयर बाजार,बांग्लादेश ने की तौबा-तौबा,ट्रंप के सामने फैला दिए हाथ


खौफ में 1 घंटे बंद रहा पाकिस्तान का शेयर बाजार,बांग्लादेश ने की तौबा-तौबा,ट्रंप के सामने फैला दिए हाथ

मनोज बिसारिया | 07 Apr 2025

 

नई दिल्ली।पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए सोमवार सुपर ब्लैक डे साबित हुआ।वैसे तो पूरे विश्व के शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखी गई,लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश की तो सांसें ही अटक गईं।पाकिस्तान शेयर बाजार में 8,000 अंक की भारी गिरावट के बाद कारोबार को एक घंटे तक के लिए रोक दिया गया।बांग्लादेश ने तो शेयर बाजार की हालत देखकर तौबा ही कर ली है और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सामने हाथ फैला दिए हैं।

पाकिस्तान हो गया बर्बाद

पाकिस्तान के शेयर बाजार (पीएसएक्स) में सोमवार को बेंचमार्क केएसई-100 सूचकांक में 8,000 से अधिक अंक की गिरावट के कारण एक घंटे के लिए कारोबार स्थगित कर दिया गया।एक घंटे की स्थगन अवधि के बाद भी कारोबार फिर से शुरू होने पर पीएसएक्स में 2,000 अंक की और गिरावट आई और यह रिकॉर्ड 8,600 अंक तक टूट गया। सूचकांक पिछले बंद स्तर से 3,882.18 या 3.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,14,909.48 पर बंद हुआ।

बांग्लादेश ने ट्रंप के सामने जोड़े हाथ 

शेयर बाजार की हालत देखते हुए बांग्लादेश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर तीन महीने तक किसी भी तरह के टैरिफ पर रोक लगाने की मांग की है।बांग्लादेश सरकार ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।सरकारी बयान के अनुसार यूनुस ने ट्रंप से कहा कि बांग्लादेश आपके व्यापार एजेंडे का पूरा समर्थन करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। यूनुस ने अमेरिकी निर्यात में बांग्लादेश से भेजे जाने वाले माल पर टैरिफ नहीं लगाने की मांग की है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved