प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी से मचा हाहाकार,रेखा सरकार पर भड़कीं आतिशी, सीएम रेखा से की तीन मांग 


प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी से मचा हाहाकार,रेखा सरकार पर भड़कीं आतिशी, सीएम रेखा से की तीन मांग 

संध्या त्रिपाठी | 07 Apr 2025

 

नई दिल्ली।दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष आतिशी ने सोमवार को प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर रेखा गुप्ता सरकार सरकार पर हमला बोला है। आतिशी ने प्राइवेट स्कूलों में बढ़ी फीस के मुद्दे पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्टी लिखी है।

चिठ्ठी में आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से आदेश जारी कर अभिभावकों से बढ़ी हुई फीस तब तक न वसूले,जब तक कि स्कूलों के खातों का ऑडिट न हो जाए की मांग की है।सिर्फ उन स्कूलों को 1-2 प्रतिशत फीस वृद्धि की मंजूरी दी जाए जिनके खर्चे जायज हों।

पूर्व सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ने से हाहाकार मचा हुआ है,स्कलों के बाहर माता-पिता प्रोटेस्ट कर रहे हैं,इस पर भाजपा सरकार ने चुप्पी साधी हुई है।मैंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर मांग की है। अब मुख्यमंत्री क्या एक्शन लेती हैं, इससे पता चलेगा कि भाजपा सरकार एजुकेशन माफिया के साथ हैं या अभिभावकों के साथ।

बता दें कि ओखला के जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, डीएसईयू में सोमवार को छात्रों ने फीस बढ़ोतरी और असुविधाओं को लेकर विरोध जताया।छात्रों का आरोप है कि प्रबंधन ने बिना किसी पूर्व सूचना के बीटेक डिग्री और डिप्लोमा कोर्सों में 25 से 30 फीसदी तक फीस बढ़ा दी है।

इस बारे में छात्रों की ओर से संस्थान के निदेशक से लेकर शिक्षा मंत्री तक को मांगपत्र भेजा जा चुका है।छात्रों की मांग है कि प्रोस्पेक्टस में निर्धारित फीस के आधार पर ही उनसे फीस ली जाए। उधर प्रबंधन ने 1 हजार रुपये शुल्क के साथ 11 अप्रैल तक फीस जमा करने के आदेश जारी कर दिए हैं,जिससे गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved