पीएम मोदी 11 अप्रैल को आएंगे काशी,देंगे हजारों करोड़ की सौगात


पीएम मोदी 11 अप्रैल को आएंगे काशी,देंगे हजारों करोड़ की सौगात

धनंजय सिंह | 08 Apr 2025

 

वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ सकते हैं।पीएम मोदी तीन से चार घंटे काशी में रहेंगे।पार्टी सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी 11 अप्रैल की सुबह 9.30 बजे काशी आएंगे।इस दौरान पीएम मोदी राजातालाब क्षेत्र के मेंहदीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और साथ ही हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।पीएम की जनसभा में वाराणसी के लगभग 50 हजार से अधिक लोग रहेंगे,इनमें प्रबुद्ध वर्ग,महिलाएं,किसान,व्यापारी और छात्र आदि शामिल होंगे।पीएम के इस संभावित दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।

पीएम मोदी 3800 करोड़ से ज्यादा की सौगात

पीएम मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे।यहां पीएम राजातालाब-मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।साथ ही जनसभा स्थल से ही पुलिस लाइन परिसर में तैयार ट्रांजिट हॉस्टल,रामनगर पुलिस बैरक,कुरू में तैयार राजकीय पालीटेक्निक समेत 1629.13 करोड़ की लागत से पूरी 19 परियोजनाएं जनता को सौंपेंगे। पीएम बाबतपुर के पास एनएच -31 अंडर पास टनल,यनिटी माल समेत 2255.05 करोड़ की लागत वाली 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।पीएम कुल 3800 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने जा रहे हैं।

तैयारियों में जुटा प्रशासन

मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।इसके बाद यहां से हेलीकाप्टर से मेंहदीगंज पहुंचेंगे।लगभग ढाई घंटे तक यहां आयोजित कार्यक्रम में जनसभा और परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही जीआई उत्पादों को प्रमाण पत्र संग विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर अब तैयारियां तेज हो गई हैं।जनसभा स्थल पर जर्मन हैंगर लगाया जाने लगा है। साफ-सफाई, रंगाई-पोताई, पार्किंग आदि का निर्माण भी शुरू हो गया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved