सरकारी अस्पताल में मरीज के बेड पर कुत्ता कर रहा आराम, नींद से कब जागेंगे जिम्मेदार 


सरकारी अस्पताल में मरीज के बेड पर कुत्ता कर रहा आराम, नींद से कब जागेंगे जिम्मेदार 

धनंजय सिंह | 09 Apr 2025

 

इटावा।उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंत नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घोर लापरवाही सामने आई है।‌इस सीएचसी को जिले की नंबर वन सीएचसी का दर्जा प्राप्त है। नंबर वन सीएचसी में आवारा कुत्ते घूमते और जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती महिलाओं और नवजातों के साथ-बैड पर सो रहे हैं।इसका वीडियो भी सोशल मडिया पर वायरल है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

वायरल वीडियो में सीएचसी के मातृ और शिशु वार्ड की गैलरी, वॉशरूम,सीढ़ियां और बैड पर कुत्ते सोते हुए दिखाई दे रहे हैं।सबसे संवेदनशील माने जाने वाले मातृ और शिशु वार्ड में हर सतर्कता और स्वच्छता की आवश्यकता होती है।बताया जा रहा है कि रात के समय हालात और भी भयावह हो जाते है। प्रसव के बाद थकी हुई प्रसूताएं बिस्तर पर बदहवास पड़ी होती हैं।ऐसे में अगर किसी कुत्ते ने वार्ड में प्रवेश कर लिया तो वह कभी भी किसी नवजात को नुकसान पहुंचा सकता है।

इस मामले में स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है,कुछ महीने पहले भी इस समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान खींचा गया था,लेकिन कुछ नहीं हुआ।वार्ड में रात के समय कुत्तों के आपसी झगड़े से शिशु डर के मारे चीखने लगते हैं और महिलाएं भयभीत हो जाती हैं।अब सवाल उठता है कि अगर किसी दिन कोई अप्रिय घटना घट गई, तो इसका ज़िम्मेदार कौन होगा।

इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, कई बार कुछ लोग बचा कुचा खाना कुत्तों को डाल देते हैं.।इस कारण कई बार कुत्ते अंदर घुस आते होंगे।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved