लखनऊ को जल्द मिलेगा एक और एलिवेटेड रोड,जाम से मिलेगी निजात,राम नगरी और गोरखपुर का सफर होगा आसान 


लखनऊ को जल्द मिलेगा एक और एलिवेटेड रोड,जाम से मिलेगी निजात,राम नगरी और गोरखपुर का सफर होगा आसान 

धनंजय सिंह | 09 Apr 2025

 

लखनऊ।सूबे की राजधानी लखनऊ को जल्द ही एक और एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने जा रही है।लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से फेजिनीलतय सर्वे का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।प्रस्तावित एलिवेटेड रोड पॉलिटेक्निक चौराहे से इंदिरा नहर तक होगी। ये 8-10 किलोमीटर लम्बी होगी।इस एलिवेटेड रोड के बनने से राम नगरी अयोध्या और गोरखपुर का सफर आसान हो जाएगा। रोजाना लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।

हालांकि पॉलिटेक्निक से इंदिरा नहर के बीच सड़क पर कई अवैध कब्जे भी हैं,जिन्हे अब हटाया जाएगा।बताया जा रहा है कि निर्माण शुरू होने से पहले एलडीए अवैध कब्जे वाले हिस्सों को चिन्हित कर वहां से अतिक्रमण हटवाएगा।

बता दें कि लखनऊ हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को पॉलीटेक्निक चौराहे से इंदिरा नहर किसान पथ तक एलीवेटेड रोड के साथ-साथ मेट्रो रेल सेवा शुरू करने के संबंध में एकीकृत योजना बनाने के लिए दो महीने का समय दिया है।तब तक इसका डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा।एन‌एच‌एआई ने पॉलिटेक्निक चौराहे से इंदिरा नहर तक का हिस्सा पीडब्लूडी को रखरखाव के लिए सौंप दिया है।अब इस रूट पर बनने वाले एलिवेटेड रोड के निर्माण की जिम्मेदारी सेतु निगम को मिलेगाी।

बता दें कि इस एलिवेटेड रूट के बनने से जाम से निजात मिलेगी ही साथ ही राम नगरी अयोध्या और गोरखपुर का सफर भी आसान होगा।सीतापुर की तरफ से आने वाले वाहन सीधे इंजीनियरिंग कॉलेज फ्लाईओवर से होते हुए खुर्रमनगर, मुंशीपुलिया फ्लाईओवर होते हुए सीधे अयोध्या रोड पहुंच जाएंगे।आम दिनों में इस रूट पर हैवी ट्रैफिक रहता है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved